नि.राज्यमंत्री पं.सुनील भराला ने जॉर्जिया में रजत जीतने पर उचित शर्मा को किया सम्मानित  

मेरठ। जॉर्जिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप 2024 में रजत पदक जीतने पर भारतीय टीम के खिलाड़ी सूबेदार उचित शर्मा को नि.राज्यमंत्री सुनील भराला ने पल्लवपुरम स्थित अपने आवास पर सम्मानित किया।भराला ने कहा कि उचित ने देश का गौरव बढ़ाया है।

 बता दे कि जॉर्जिया में  18 अक्टूबर 2024 से 24 अक्टूबर 2024 तक यह आयोजन चला। जिसमें कुल 18 देशों ने प्रतिभाग किया। जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी सूबेदार उचित शर्मा ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल सेमीफाइनल में क्रमशः आर्मेनिया व रूस के खिलाड़ी को मात देकर फाइनल में पहुंचने इंजरी के कारण सिल्वर (रजत )पदक से संतोष करना पड़ा । उचित शर्मा मेरठ जिले के मवाना कस्बा के ग्राम भैंसा (भीष्म नगर) के निवासी हैं। पूर्व में भी कई बार देश का नाम रोशन कर चुके हैं।वह अब तक के सफर में 12 इंटरनेशनल में 11 नेशनल गोल्ड जीत कर देश प्रदेश में अपना नाम कमा चुके हैं।पं. सुनील भराला ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts