इमर्जिंग ट्रेंड्स इन डिजीटल मार्केटिंग पर दो दिवसीय कार्यशाला
सुभारती में डिजीटल मार्केटिंग पर दो दिवसीय कार्यशाला
मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और मैक्सिमम लर्निंग, नोएडा के संयुक्त तत्त्वावधान में “इमर्जिंग ट्रेंड्स इन डिजिटल मार्केटिंग” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला की शुरुआत विभाग के बहु-उद्देशीय सभागार में मंगलवार 12 नवंबर को हुई जिसमें विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यशाला में मैक्सिमम लर्निंग के प्रमुख प्रशिक्षक अरुण राठी ने डिजिटल मार्केटिंग में उपलब्ध विभिन्न अवसरों पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों से कहा कि, ‘अपने आपको व्यावसायिक रूप से ऑनलाइन लाएं।’ उन्होंने एसईओ और सोशल मीडिया ग्रोथ के लिए seowriting.ai, leonardo.ai जैसे टूल्स का उदाहरण देते हुए कई तरीकों से व्यक्तिगत ब्रांडिंग को बढ़ावा देने की जानकारी दी।
कार्यशाला में ईशा गौतम ने ‘इमर्जिंग ट्रेंडस इन डिजिटल युग’विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग के महत्व और इसके विभिन्न पहलुओं को विडियो के माध्यम से समझाया। उन्होंने बताया कि आधुनिक युग में डिजिटल टूल्स का उपयोग किस तरह से आवश्यक हो गया है और कैसे व्यक्ति इनका उपयोग करके स्वयं को इस तेज़ी से बदलती दुनिया में आगे बढ़ा सकते है।
इससे पूर्व कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफे.(डॉ.) एस.सी.थलेडी ने विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अतिथियों को पादप एवं अंगवस्त्र तथा प्रतीक चिह्न देकर आधिकारिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के समय में जब चारों ओर डिजीटल क्रांति की बात हो रही है एवं हर दूसरा व्यक्ति इंटरनेट पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर है तब इस तरह की कार्यशालाओं का महत्व अधिक बढ़ जाता है।
इस दौरान मैक्सिमम लर्निंग के निदेशक अक्षत गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया और इंटरनेट के इस युग में डिजीटल मार्केटिंग के लिए असीम संभावनाएं हैं। यदि आप अपने व्यवसाय को आगे बढाना चाहते हैं तो आपको डिजीटल मार्केटिंग का सहारा लेना ही पड़ेगा, ऐसे में इस विषय की जानकारी रखने वाले युवा पेशेवरों के लिए रोजगार के लिए असीम संभावनाएं बनेंगी।
अंत में ईशा गौतम ने डिजिटल मार्केटिंग पर एक क्विज का आयोजन किया जिसमें छात्रों ने उत्साह से हिस्सा लिया सही उत्तर देने वाले छात्रों को मैक्सिमम लर्निंग की टीम के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यशाला के प्रथम सत्र का संचालन बीएजेएमसी की छात्रा पलक टंडन ने किया।
वहीं कार्यशाला में अक्षत गुप्ता, डायरेक्टर, मैक्सिमम लर्निंग, वासु गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर, अरुण राठी, प्रमुख प्रशिक्षक, डिजिटल मार्केटिंग, ईशा गौतम, आदित्य शर्मा, वीडियो एडिटर और स्वाति चौधरी ग्राफिक डिज़ाइनर आदि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के शिक्षक डॉक्टर प्रीति सिंह, कार्यक्रम के संयोजक शैली शर्मा व शिकेब मजीद तथा राम प्रकाश तिवारी, फाइन आर्ट्स के लक्ष्य खन्ना आदि के साथ विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment