क्रांति कवि ने पुलिस के लचर रवैए की शिकायत की मुख्यमंत्री से
काव्य जगत के बड़े स्कैम पर मौन है सदर मेरठ थाना
मेरठ। 2 नवंबर को क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन ने थाना सदर बाजार मेरठ में एक शिकायत की। उनका कहना है कि पहले तो पुलिस ने शिकायत की रिसीव तक देने को मना कर दिया था बाद में उच्चाधिकारियों के कहने पर रिसीव दी गई।
सौरभ सुमन का आरोप है कि उनकी शिकायत पर आज तारीख तक भी अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि मामला बहुत गंभीर है एक व्यक्ति अनुराग ठाकरे के नाम से देशभर के कवियों से महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के समक्ष काव्यपाठ करवाने का लालच देकर ठगी कर रहा है। ये ही नहीं देश के चुनिंदा प्रसिद्ध कवि जिनमें वो एवं उनकी पत्नी डॉ अनामिका जैन अंबर भी हैं के चित्रों का एक पोस्टर जारी कर उक्त आयोजन में सम्मिलित होने की बात भी ठग प्रचारित कर रहा है।
फोन पर हुई वार्ता के अनुसार अभी तक केवल उत्तर प्रदेश से 50 से अधिक नवोदित कवियों से लगभग 2 लाख की राशि ठगी जा चुकी है अन्य प्रदेशों का आंकड़ा भी बहुत बड़ा है। ऐसे में जब समस्त साक्ष्य पुलिस को दे दिए गए हैं तब भी अभी तक पुलिस मौन क्यों हैं? इस बात को लेकर आज क्रांति कवि ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट किया।
उनका आरोप है कि वो अनेक बार थाना सदर बाजार में संपर्क कर चुके हैं, थानाध्यक्ष शशांक द्विवेदी को अनेक मैसेज भेज चुके हैं और अनेक कॉल कर चुके हैं पर न तो थानाध्यक्ष फोन उठा रहे हैं न ही कोई जवाब संदेशों का ही दे रहे हैं।
सौरभ जैन सुमन का कहना है कि साहित्य के क्षेत्र के वो नवोदित कवि जिन्होंने एक रुपया भी अभी तक कमाया नहीं है उनसे काव्यपाठ के नाम पर ठगी करना साहित्य जगत के भविष्य को चरमरा देना है। उसपर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम पर पैसा वसूलना ओर भी बड़ा अपराध है। ऐसे जघन्य अपराध पर भी पुलिस का मौन होना संदेह उत्पन्न करता है।
No comments:
Post a Comment