टीकाकरण कवरेज शत प्रतिशत करने के निर्देश
डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
मेरठ। 5 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण में आ रही दिक्कतों को दूर कर कवरेज बढ़ाई जाए तथा इसे शत प्रतिशत किया जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दिए। वह मंगलवार को विकास भवन में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गई। धीमी प्रगति वाली योजनाओ में संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि वह मुक्ति योजना में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बच्चों के टीकाकरण पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए।
बैठक में आशा के पदों की संख्या, वैक्सीनेशन, यू-विन पर डाटा फीडिंग, हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर, अधूरे निर्माण कार्यों की प्रगति, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बिजली कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना की स्थिति, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, आशा कार्यकर्त्रियो द्वारा नवजात बच्चो की मॉनिटरिंग, सीएचसी एवं पीएचसी पर डिलीवरी, कोल्ड चैन प्वाइंट, जन्म के समय वैक्सीनेशन की स्थिति, रोगी कल्याण समिति व्यय रिपोर्ट, दवाओ एवं स्वास्थ्य उपकरण की उपलब्धता एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमो की समीक्षा की गई।
बैठक में सीडीओ नूपुर गोयल, जॉइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, सीएमओ डा अशोक कटारिया और विभिन्न एमओआईसी सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment