कीरतपुर में धूमधाम से निकाली कलश यात्रा
- हुआ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
* कलश यात्रा का जगह जगह ग्रामीणों ने किया स्वागत
* भागवत प्रांगण में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बुलंदशहर : मंगलवार को छतारी के गांव कीरतपुर में कलश यात्रा निकालकर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। गांव में कलश यात्रा का ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कलश यात्रा के दौरान डीजे पर बज रहे भक्ति संगीत पर श्रद्धालु झूमते नजर आए।
बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र के गांव कीरतपुर स्थित श्री राम मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है मंगलवार सुबह श्री राम मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा का शुभारंभ कथावाचक पंडित रामकांत व्यास ने पूजा अर्चना कर किया। कलश यात्रा में दर्जनों कन्याओं एवं महिलाओं ने बढ़चढकर भाग लिया। जहां मंदिर प्रांगण में कलश यात्रा समाप्त हो गई। इस दौरान भागवत कथा का शुभारंभ हुआ है। इस मौके पर मुकेश राघव, परवेंद्र देशवाल,पप्पू सिंह,विमल राघव,डब्बू सिंह,दिनेश दादा,राकेश उर्फ पप्पू,सोमवीर सिंह,सुधीर सिंह,अबधेश सिंह,पिंकी सिंह ,राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment