भाजपा नेता कुश शर्मा ने नवनिर्माण सीसी कार्य का किया लोकार्पण 

- आयोजित भंडारी में किया प्रसाद ग्रहण 

छतारी : भाजपा नेता कुश शर्मा ने छतारी के गांव त्यौर बुजुर्ग स्थित प्राचीन खानी बाबा मंदिर प्रांगण में नवनिर्माण सीसी कार्य का लोकार्पण किया। उसी दौरान मंदिर में आयोजित भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। 

छतारी के गांव त्यौर बुजुर्ग स्थित प्राचीन खानी बाबा मंदिर में सीसी कार्य कराया है। मंगलवार को भाजपा नेता कुश शर्मा, कुलदीप सिंह मंडल अध्यक्ष, अनिल कुमार सूर्यवंशी जिला पंचायत सदस्य ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर मंदिर प्रांगण में नवनिर्माण सीसी कार्य लोकार्पण किया है। कुश शर्मा ने कहा प्राचीन खानी बाबा मंदिर पर सीसी कार्य कराया गया है। जिससे मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी। लोकार्पण के बाद मंदिर प्रांगण में आयोजित विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण भी किया। इस मौके पर सुशील प्रधान, विक्रम सिंह, प्रहलाद सिंह, राहुल चौधरी, ध्रुव शर्मा, संजय सूर्यवंशी, यशु शर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts