बुक कराने के बाद  पार्सल नहीं पहुंचा 

 पोस्ट ऑफिस के अधिकारी अपनी गलती झांड रहे पल्ला 

 मेरठ । अगर आप पोस्ट ऑफिस में  पार्सल को बुक कराने के लिए जा रहे है तो सोचसमझकर जाए हो सकता है। आपके पार्सल बुक करने के बाद आपका पार्सल उस स्थान पर न पहुंच पाए जहां पर आप भेजना चाहते है। 

 जी हॉ आपने बिलकुल सही दरअसल मयूर विहार फेज वन निवासी एसपी गुप्ता ने 11 नवम्बर को  शास्त्री नगर के आई ब्लॉक स्थित डाकघर से बिजनौर के लिए एक पार्सल बुक कराया था। जिसकी रसीद सख्या सीयू 456350459था दो दिन यानी 13 नवम्बर को प्राप्त कर्ता शेख हलवाई  तक नहीं पहुंचने पर एसपी गृप्ता ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी। जिसका नम्बर -2004347114 था। चौकाने वाली बात यह रही बिना कोई समाधान किए शिकायत को बंद कर दिया गया। इस संबध में जब शास्त्री नगर स्थित उपडाकपाल से सम्पर्कै किया गया तो उन्होने को सकारात्मक उत्तर नहीं दिया। शुक्रंवार तक डाकविभाग से कोई उत्तर नही मिला तो एसपी गुप्ता कैंट स्थित डाकघर  डाक अधीक्षक अरूण कुमार शर्मा से मिले। उन्होंने श्री शर्माै को सारे दस्तावेज  दिए। जिस पर अरूण कुमार ने समाधान करने का आश्वासन दिया है। सवाल उठता है कि पैसा देने के बाद भी  बुक कराया गया पार्सल नहं पहुंच पा रहा है ।इससे डाक विभाग की विश्वयनीयता कम हो रही है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts