एक लाख की ठगी करने वाले को गाजियाबाद से दबोचा
मेरठ। साइबर क्राइम की टीम ने एक लाख की ठगी करने वाले साइबर ठग काे गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गये आरोपी ने प्रधानमंत्री याेजना में 15 हजार खाते में डलवाने के लिए लालच दिया था। पकड़े गये आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ पर वादी सुहैल खान निवासी हापुड रोड जमना नगर, लोहियानगर मेरठ ने सूचना दी 20 अक्टूबर को आवेदक के मोबाइल नम्बर एक अज्ञात मोबाइल नम्बर से व्हाट्सएप नम्बर पर अज्ञात लिंक आने पर घटना के समय मोबाइल बच्चों के पास होने पर आवेदक के खाते में से 4 बार में 100000/-रूपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गयी हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक अपराध, जनपद मेरठ एवं पुलिस उपाधीक्षक अपराध जनपद मेरठ के पर्यवेक्षण में जनपद में साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु एवं वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ की पुलिस टीम द्वारा कमिरनेट गाजियाबाद के ग्राम पसौडा से 1 अभियुक्त अकबर को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं अनजान लोगों को पैसे का लालच लेकर उसने खाता खुलवाता हॅू और उन खातों को सोमीन पुत्र गयूर उर्फ लाला एवं समीम पुत्र उस्मान उर्फ काला को बेच देता था।
गिरफ्तार अभियुक्त अकबर पुत्र दीन मोहम्मद ने अपने जुर्म का इकवाल करते हुए बताया कि खाता संख्या 9992505046189601 जो कि कर्नाटका बैंक के बारे में पूछताछ की गयी, तो बताया कि यह खाता महेन्द्र सैनी पुत्र मोहर सिंह निवासी इंदरा पब्लिक स्कूल के पास ग्राम पसोंडा थाना टीलामोड गाजियाबाद का हैं जो मैने ही महेन्द्र सैनी कर्नाटका बैंक सीमापुरी बार्डर पर साथ ले जाकर खुलवाया था, इसके बारे में मेरे गांव के सोमीन ने कहा था, सोमीन मुझे लेकर महेन्द्र सैनी की परचून की दुकान पर गया था, सोमीन ने मुझे समझाया था, कि इसका खाता खुलवा देते है तुम इसमे अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड करवा देना तथा पास बुक व सिम मुझको दे देना इसके बदले मैं तुमको 1000/-रूपये सिम के व 1000/-रूपये खाता खुलवाने के दूंगा। हम दोनों महेन्द्र सैनी की दुकान पर जाकर उसको प्रधान मंत्री योजना के तहत 15000/-रूपये खाते में आने की बात कहकर उसको विश्वास में लेंकर समझाया तथा मैं तथा सोमीन महेन्द्र को ले जाकर कर्नाटका बैंक सीमापुरी बार्डर पर पहुॅचे मैं महेन्द्र सैनी को अन्दर लेकर गया तथा उसका खाता खुलवाया तथा बैंक खाते में अपना 8745033861 दर्ज करा दिया था तथा मैने अपना अल्टर्नेट नम्बर 8750322954 भी दर्ज कराया था जो दोनों मेरे ही नाम से है। जिस पर ऑनलाइन बैंकिग/यूपी आई रजिस्टर्ड कर मैं व मेरा साथी सोमीन भी इस्तेमाल कर रहा था। खाते के बैंक एटीम, पास बुक व रजिस्टर्ड का सिम सोमीन पुत्र गयूर उर्फ लाला ने मुझसे लिये थे। सोमीन तथा समीन पुत्र उस्मान काला अपना गैंग बनाकर साइबर फॉड करते हैं तथा उसका पैसा इधर-उधर के खातों में डालकर उसके पास बुक व चैक बुक के पास नगद व ऑनलाइन भी निकाल लेते हैं समीम के कहे अनुसार सेमीन मेरे पास आया था मैं तथा सोमीन खाता खुलवाने के लिए महेन्द्र सैनी के पास गये थे तथा सेमीन ने मुझे पूरी बात समझाई थी, तो मैने महेन्द्र सैनी को कर्नाटका बैंक में सविता विहार सीमापुरी दिल्ली बार्डर पर ले जाकर उसका खाता खुलवाया था जब मुझसे महेन्द्र सैनी ने पास बुक मांगी थी तो मैंने कह दिया था कि 1-2 दिन में तुम्हारे घर पहुॅच जायेगी। लेकिन इन लोगों से साठ गॉंठ करके महेन्द्र सैनी की पास बुक सोमीन ने प्राप्त कर ली थी तथा सोमीन ने ही मेरे नम्बर की सिम मुझस ले ली थी, यही इनका धन्धा हैं इन्होंने बहुत सारे लोगों के खाते खुलवाकर उनकी पासबुक व एटीएम ले लेते है। मैने भी अपनी मोबाइल का सिम राजेन्द्र नगर बीआई केयर सेन्टर से लिया था जिस सिम के बदले में सोमीन ने मुझे 1000/-रूपये दिये थे तथा महेन्द्र सैनी का खाता खुलवाने के लिए भी 1000/-रूपये दिये थे। इनके गैंग में समीम का जीजा तालीब निवासी इरसौली तथा तालीब का जीजा सिप्पा निवासी तावली जो जेल गया है । ये सभी मिलकर इस गैंग को चलाते हैं तथा लोगों के साथ साइबर फ्रॉड करके पैसों को निकाल लेते हैं।
No comments:
Post a Comment