एडीएम सिटी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
मेरठ । कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में सडक सुरक्षा के संबंध में संबंधित विभागो की कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्राईवेट एम्बुलेन्स की सूची एवं नजदीकी अस्पताल की सूची सभी थानो में पहुंचा दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि द्वारा सडक सुरक्षा के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। एनएचएआई के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि दुर्घटना बाहुल्य स्थानो पर तैनात एम्बुलेन्स का नंबर, एम्बुलेन्स चालक का नाम व उसका मोबाइल नंबर का सूचना बोर्ड लगा दिया गया है।
अपर जिलाधिकारी नगर द्वारा एनएचएआई के अधिकारी को लगाये गये बोर्ड के फोटोग्राफ्स समिति को शीघ्र प्रेषित करने तथा एनएच पर अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर द्वारा मार्गवार सडक दुर्घटना, विभिन्न अपराधो के विरूद्ध किये गये चालान, लाईसेंस निलंबन की कार्यवाही एवं सडक सुरक्षा हेतु जागरूकता संबंधी कार्यवाही आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सीएमओ डा0 अशोक कटारिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment