विवि के सभी संविदा शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि

स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी 

 विवि की कार्यपरिषद  में लिया गया  फैसला 

 मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ में शुक्रवार को  कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में कार्य परिषद की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें निम्नलिखित निर्णय लिए गए। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण फैसला विवि में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन में व‍ृद्धि की गयी है। जिससे कर्मचारियों व शिक्षकों में हर्ष का माहौल है।

कुलपति की अध्यक्षता में लिए गए फैसलों में सबसे महत्वपूर्ण फैसला विवि में कार्यरत संविदा शिक्षकों व , कर्मचारियों की वेतन वृद्धि करने का निर्णय लिया गया।कार्य परिषद के सदस्य प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार गौतम द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में upsc की तैयारी हेतु एक कोचिंग सेंटर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक  बालासाहब देवरस के नाम पर चलाने का प्रस्ताव दिया गया। जिस पर सहमति प्रदान की गई।41 शोध छात्रों को शोध उपाधि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया।कौशल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलने के प्रस्ताव को कार्य परिषद द्वारा सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की गई।बैठक में कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, कार्य परिषद सदस्य ऑनलाइन रूप से जुड़े पूर्व न्यायाधीश आरबी मिश्रा, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, प्रोफेसर वाई विमला, प्रोफेसर हरिभाऊ खांडेकर, डॉ शैलेंद्र जायसवाल, प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, प्रोफेसर आरके सोनी ,डॉ असलम जमशेदपुरी, डॉ प्रदीप चौधरी्, डॉ नाजिया तरन्नुम, डॉ जितेंद्र सिंह, प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार गौतम, डिप्टी रजिस्ट्रार सत्य प्रकाश प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts