सैलून में छापा मौके से पुलिस ने 9 लड़कियों और 7 पुरुषों को हिरासत में
आपत्तिजनक चीजें भी मिलीं,सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर को कब्जे में लिया
मेरठ। थाना मेडिकल कॉलेज क्षेत्र के मंगल पांडे नगर में रविवार को पुलिस ने द सीजर्स फैमिली यूनिसेक्स सैलून पर छापा मारा गया। पुलिस को लंबे समय से इस सैलून के संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस ने 9 लड़कियों और 7 पुरुषों को समेत 15 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व डीवीआर को कब्जे में लिया है। मौके से सैलून की संचालिका फरार हो गयी। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।
पुलिस को काफी समय से जानकारी मिल रही थी मंगल पांडे स्थित द सीजर्स फैमिली यूनिसेक्स सैलून की आढ़ में अन्य धंधे किए जा रहे है। जिस पर पुलिस सैलून पर निगरानी रखे हुए थी। रविवार को पुलिस ने सैलून पर छापेमारी की । छापेमारी लगते ही वहां हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान सैलून में महिलाएं और पुरुष मौजूद थे, जिनमें से 15 लोगों को हिरासत में लिया गया। सैलून की संचालिका मौके से फरार हो गई, छापेमारी में थाना पुलिस, एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट), और महिला पुलिस की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया। पुलिस सभी पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह सैलून केवल अपनी सेवाएं दे रहा था या इसके जरिए कोई अवैध गतिविधियां भी संचालित की जा रही थीं।
डीवीआर, सीसीटीवी कब्जे में लिया
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मेडिकल थाना क्षेत्र के एक मसाज पार्लर में ये छापेमारी की गई है। वहां काफी आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। मौके से आपत्तिजनक हालत में लड़कियां, पुरुष भी मिले जिनको पुलिस ने पकड़ा है और पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर को कब्जे में लिया गया है।
No comments:
Post a Comment