स्क्रैप कारोबारी के घर पर बदमाशों ने किया हमला 

 दो गाड़ियों में बैठकर आए थे, हथियार और गाड़ी छोड़कर भागे

मेरठ। थाना लोहिया नगर के समर गार्डन में रविवार को एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े स्क्रैप कारोबारी के घर पर हमला कर दिया। स्क्रैप कारोबारी का परिवार बेटे के निकाह की तैयारी में जुटा हुआ था। बदमाशों ने स्क्रैप कारोबारी की कपटी पर पिस्टल लगाकर उससे भाई की शादी में मिले रुपए मांगे। जिसके बाद स्क्रैप कारोबारी ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और बदमाशों को घेर लिया।बदमाश अपनी गाड़ियों और हथियारों को छोड़कर भागने लगे तभी लोगों ने चार बदमाशों को पकड़ने के बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर भारी फोर्स मौके पर पहुंच गया और चारों बदमाशों को हिरासत में ले लिया। वहीं एक बदमाश चौकी से फरार हो गया। पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी से एक राइफल और पिस्तौल बरामद कर ली है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

समर गार्डन के 60 फुटा का रहने वाला वकील पुत्र शमसुद्दीन स्क्रैप का कारोबार करता है। शनिवार को वकील के भाई आमिर की बारात गई थी शादी में उसे 5 लाख 50 हजार रुपए दहेज में मिले थे। रविवार को स्क्रैप कारोबारी के छोटे भाई शाहआलम का निगाह होना था। परिवार उसके निकाह की तैयारी में जुटे हुए थे। तभी एक थार में सवार होकर 12 बदमाश स्क्रैप कारोबारी के घर पर पहुंचे। सभी के हाथों में हथियार थे।आरोप है कि बदमाश घर में घुस गए और स्क्रैप कारोबारी की कनपटी पर पिस्टल लगाकर दहेज में मिले 5 लाख 50 हजार रुपए मांगने लगे तभी स्क्रैप कारोबारी ने शोर मचा दिया शोर सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और बदमाशों को घेर लिया। इस दौरान बदमाश भागने लगे क्षेत्र के लोगों ने चार बदमाशों को पड़कर उनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी। और घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर उनकी गाड़ियों को कब्जे में लेने के बाद उनके पास से एक पिस्तौल दो तमंचे सहित एक राइफल बरामद कर ली।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts