के. एल.स्कूल के छात्रों ने बेनोवेट 3.0 में जीता प्रथम पुरस्कार
मेरठ। के एल इंटरनेशनल के छात्रों ने बेनेट यूनिवर्सिटी ग्रेटर, नोएडा द्वारा आयोजित बेनोवेट स्टार्टअप एक्सपो में विद्यालय के छात्र कृष्ण अरोड़ा, अयनांश सिंह, तथा सक्षम गर्ग ने एक्टिवेटेड कार्बन फ्रॉम वेस्ट ऑनियन स्किन टर्निंग वेस्ट टू वेल्थ द्वारा सभी को आश्चर्यचकित कर इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए उन्हें प्रमाण पत्र व 20,000 नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी के साथ विद्यालय ने बेनोवेट 3.0 (Spark tank) में Innovative के माध्यम से शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली आदि के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों ने प्रतिभागिता की थी।विद्यालय के प्रबंधक वर्ग व प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने छात्रों को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए इसी प्रकार नई-नई खोज करने के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment