दिल्ली पब्लिक स्कूल में एम यू एन का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित 

 मेरठ। दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ में एलेरियन एम यू एन का दो दिवसीय कार्यक्रम आरंभ हुआ । इस दो दिवसीय  कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य विद्यालयों के 200 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया । 

सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य  मनीष सक्सेरिया ने अन्य विद्यालय से आए विद्यार्थियों व उनके प्रतिनिधियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बहुत ही भव्य तरीके से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके किया गया। विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने भी  समूह गान प्रस्तुत किया ।इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में आत्मविश्वास विकसित करना, तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छात्रों को जागरूक करना था।  छात्र- छात्राओं ने विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों की भूमिका निभाई तथा अनेक राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। जिससे छात्रों में वैश्विक समस्याओं, मुद्दों, कूटनीति व राजनीति आदि पर चर्चा करने का अवसर मिला।इससे उनमे नेतृत्व की भावना  व निर्णय लेने की क्षमता विकसित हुई।आयोजन के दौरान, छात्रों ने अपनी बातचीत और चर्चा के माध्यम से विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को हल करने का प्रयास किया।

  विद्यालय की प्रो वाइस चेयरपर्सन शशि सिंह  ने इस प्रकार के आयोजनों के प्रति अपना हर्ष व विश्वास प्रकट किया, उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में उत्साह का संचार करेंगे । विद्यालय के मैनेजर अतुल कुमार सिंह ने बच्चों की इतनी सक्रिय भागीदारी के लिए उन्हें बधाई दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष सेक्सरिया ने कहा कि एलेरियन एम यू एन आयोजन का उद्देश्य छात्रों को अंतरराष्ट्रीय मुद्दों और राजनीति के विषय में जागरूक करना था जो कि आज के समय में आवश्यक है और आवश्यकता भी है ।हर्ष का विषय है कि यह आयोजन अपने उद्देश्य में पूर्णतया सार्थक रहा । उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली समस्याओं और उनके समाधान खोजने में विद्यार्थियों को सफलता अवश्य मिलेगी। छात्र- छात्राओं  ने अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया।" इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्य डॉ वर्षा भारद्वाज ने  बच्चों को इस तरह के कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कल इस कार्यक्रम का समापन होगा

No comments:

Post a Comment

Popular Posts