डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के तहत वर्ल्ड टॉयलेट डे का आयोजन

नोएडा। दुनिया की अग्रणी कंज्यूमर हेल्थ और हाईजीन कंपनी रेकिट ने जागरण पहल, ग्रामालय, एजेवाईएस और सेसमे वर्कशॉप इंडिया सहित 100 भागीदारों के साथ मिलकर, अपने प्रमुख अभियान डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के तहत वल्र्ड टॉयलेट डे का आयोजन किया। इस आयोजन में भारत के पहले स्वदेशी मपेट्स, केके किटाणु और नीला जादूगर को आयुष्माान खुराना द्वारा पेश किया गया, जो बच्चों को एनिमेटेड वीडियो और कॉमिक बुक्स सहित मजेदार और आकर्षक ढंग से साफ-सफाई और स्वच्छता के बारे में शिक्षित करने के अभियान का एक हिस्सा हैं।

गौरव जैन (एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, रेकिट-साउथ एशिया) ने कहा रेकिट में हम स्वच्छता और सफाई को बढ़ावा देते हुए एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए समर्पित हैं। इस वल्र्ड टॉयलेट डे पर हमने स्वच्छ भारत मिशन की सफलता का जश्न मनाया। बच्चों के लिए स्वच्छता शिक्षा को और ज्यादा आकर्षक बनाने के हमारे प्रसायों में, हम केके किटाणु और नीला जादूगर को पेश करते हुए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं यह भारत में अपनी तरह के पहले स्वदेशी मपेट्स हैं। इन किरदारों का उद्देश्य बच्चों को स्वच्छता और सफाई के बारे में रचनात्मक रूप से शिक्षा प्रदान करना है। आगे बढ़ते हुए, हम 50,000 मपेटियर्स को प्रशिक्षित करके और इन किरदारों को भारत की सभी 22 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराकर इस पहल का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

बिधु भूषण पांडा (चेयरपर्सन, अमर ज्योति युवक संघ) ने कहा इस वल्र्ड टॉयलेट डे पर, हम यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं कि हर बच्चे को सुरक्षित और साफ-सफाई तक पहुंच मिले। रेकिट के साथ हमारी भागीदारी के माध्यम से, हम न केवल स्कूलों बल्कि पूरे समाज को बदलने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, ताकि युवाओं को स्वच्छता और स्वास्थ्य के मामले में आगे बढ़ने के लिए सशक्त बनाया जा सके। साथ मिलकर, आइए हम बदलाव का ऐसा प्रभाव पैदा करें, जहां हर बच्चा पर्याप्त स्वच्छता अधिकारों के साथ बड़ा हो।”

समीर गुप्ता (एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट, जागरण प्रकाशन लिमिटेड और कोषाध्यक्ष जागरण पहल) ने कहा वल्र्ड टॉयलेट डे स्वस्थ समाज के निर्माण में स्वच्छता की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है। हमें रेकिट के साथ साझेदारी करने पर गर्व है, ताकि भारत के पहले स्वदेशी मपेट्स केके किटाणु और नीला जादूगर को इस जरूरी विषय के बारे में युवाओं को रचनात्मक रूप से शामिल करने के लिए पेश किया जा सके। यह पहल स्वच्छ भारत मिशन के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता और अभिनव शिक्षा एवं निरंतर जागरूकता के माध्यम से एक स्वच्छ, स्वस्थ भारत के लक्ष्य के साथ संरेखित है।”

सोनाली खान (मैनेजिंग ट्रस्टी, सेसमे वर्कशॉप इंडिया) ने कहा सेसमे वर्कशॉप इंडिया में, हमारा मानना है कि शिक्षा ही सार्थक बदलाव की नींव है। पिछले दो सालों में हमने केके किटाणु और नीला जादूगर जैसे आकर्षक किरदरों को पेश किया है, साथ ही सेसमे के पसंदीदा मपेट्स चमकी और एल्मो को भी पेश किया है, जो स्वच्छता पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में बच्चों की शिक्षा में महत्वपूर्ण स्वच्छता और साफ-सफाई प्रथाओं को एकीकृत करते हैं। यह पहल जागरूकता को बढ़ावा देती है और बच्चों के बीच जरूरी स्वच्छा और साफ-सफाई प्रथाओं के बारे में व्यवहार में बदलाव लाती है। रेकिट के डेटॉल् बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के साथ हमारा सहयोग स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। साथ मिलकर हम युवाओं को स्वच्छ, स्वस्थ भारत के लिए सशक्त बना रहे हैं, जो आने वाली पीढ़ियों को लाभान्वित करने वाली स्थायी आदतों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।” 

हर साल 19 नवंबर को वल्र्ड टॉयलेट डे मनाया जाता है, जो दुनियाभर में स्वस्थ समाज के निर्माण में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालता है। वल्र्ड टॉयलेट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा 2001 में घोषित किया गया और 2013 में  संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी मनाया जाने लगा और यह सतत विकास लक्ष्य 6रू 2030 तक सभी के लिए जल और स्वच्छता को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस साल की थीम, “टॉयलेट- एक शांतिमय स्थाथन” थी, जो एक अधिक समतापूर्ण और शांतिपूर्ण विश्वय के निर्माण में स्थारयी स्ववच्छाता समाधान के महत्वल पर प्रकाश डालता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts