नवप्रवेशित (बैच-2024) विद्यार्थियों के स्वागत समारोह का आयोजन

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विवि के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलेज में नए विद्यार्थियों का स्वागत हेतु फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। रंग बिरंगी लाइटों, रंगीन गुब्बारों से सजा खूबसूरत ऑडिटोरियम वर्ष 2024 में नवप्रवेशित विद्यार्थियों (बीए॰एलएलबी॰ प्रथम वर्ष तथा एलएल॰एम॰ प्रथम वर्ष) का स्वागत किया गया।

 कार्यक्रम का आयोजन सुभारती लॉ कॉलेज के संकायाध्यक्ष प्रो.डॉ. वैभव गोयल भारतीय के मार्गदर्शन में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों तथा नव-प्रवेशित विद्यार्थियों के मस्तक पर रोली-कुमकुम तथा अक्षत का टीका लगाकर किया गया।विश्वविद्यालय छात्र शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के अनुज प्रधान ने कहा कि यदि आपकी किसी समस्या का निवारण कॉलेज स्तर, हॉस्टल स्तर या अन्य किसी भी प्रकार से नहीं हो पा रहा है तो आप विश्वविद्यालय के छात्र शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के माध्यम से अपनी शिकायत का निस्तारण करवा सकते हैं।

डॉ.शशिराज तेवतिया, चीफ प्रॉक्टर द्वारा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों से आशा की जाती है कि वह स्वयं अनुशासित रहेगें। अनुशासन में रहना आपको समय का पाबंद बनाता हैं। यह बेहतर कल की धारणा को विकसित करता हैं।संकाय अध्यक्ष प्रो.डॉ वैभव गोयल भारतीय ने विद्यार्थियों को शिक्षा व अनुशासन के महत्व के विषय में बताते हुए कहा कि जब आप नियमों का पालन करते है तो समय से आपके सभी कार्य समय पूरे होते हैं। उन्होंने कहा कि यदि आप अनुशासन को भूल जाते है, तो जिन्दगी बेमानी हो जाती हैं। फ्रेशर पार्टी जहाँ एक ओर नये जीवन का खूबसूरत आगाज है वहीं दूसरी ओर यह विद्यार्थियों को सिखाती है कि भविष्य में आपको भी इस ही प्रकार से पढ़ाई के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा।

प्रो. डॉ. रीना बिश्नोई ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आपके द्वारा प्रस्तुत किये गये सभी कार्यक्रम बहुत ही सुन्दर और मनोरंजन करने वाले थे। इतने सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

कार्यक्रम में लवी मलिक, चेतन आनन्द,जिया शर्मा,तनुश्री द्वारा नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए विभिन्न मनोरंजन पूर्ण खेलों के साथ-साथ रैम्प वॉक आदि का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बेथल, जॉर्ज तथा एबिगेल सभी अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम में मनोहर प्रस्तुतियां दी गयी। इसके अतिरिक्त सिद्धांत, जिया शर्मा, तनुश्री, कृष, मधु, लवी, वैदेही, कोमल, श्रेया, दिया,याषिका और स्मृति, प्रियांषी, जाहिरा, आरजू आदि विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विख्यात सिंह, सिद्धांत सिंह पटेल, जिया शर्मा, तनुश्री, केसर, सृष्टि वर्मा, कसक, पावनी, अंकिता,जान्हवी, मानसी, मेघा, यष तोमर, यष चौधरी, शुभांशु आदि विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन पावनी अरोड़ा तथा अंकिता रोटियाल ने किया।कार्यक्रम में प्रो.डॉ. सरताज अहमद, डॉ. सारिका त्यागी, डॉ. प्रेमचन्द्र, डॉ. रफत खानम, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. अजय राज सिंह, आफरीन अल्मास, एना सिसोदिया, सोनल जैन, अरशद आलम, आशुतोष देशवाल तथा हर्षित आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts