स्टाम्प घोटाला प्रकरण में सपाईयों ने विशाल वर्मा को गिरफ्तारी करने की मांग की
मेरठ। । मंगलवार को मेरठ व्यापार मंडल की एक बैठक जिला कार्यालय पर हुई।जिसमें संग़ठन के पदाधिकारी ने स्टाम्प घोटाले की कड़ी निंदा करते हुए तत्काल विशाल वर्मा की गिरफ्तारी की मांग की।
व्यापरियों को शक है कि विशाल वर्मा खुद को घिरता देख विदेश भागने की फिराक में है। महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा ने कहा विशाल वर्मा ने 997 बेकसूर लोगों के साथ धोखाधड़ी की है जिसमें शहर के संभ्रांत लोग तो हैं ही उसने बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व पर भी लूट की है। रजिस्ट्रार कार्यालय में बैठे अधिकारियों की नाक के नीचे इतना बड़ा घोटाला हो गया और उन्हें पता भी नहीं चला रजिस्टार ऑफिस में कई सालों से कुर्सी पर जमे बैठे कर्मचारी भी इस घोटाले में जरूर शामिल होंगे। लोगों में नोटिसों का भय बनाकर उनसे जबरन वसूली कराई जा रही थी। अपने अधिकारियों और विशाल वर्मा के द्वारा किए गए पापो का प्रायश्चित आम जनता से वसूली कर कराया जा रहा था,शासन में अपनी पीठ थपथपाई जा रही थी कि हमने तो आधे से ज्यादा राजस्व को हुई हानि की वसूली कर ली है।
जिलाध्यक्ष जीतू नागपाल ने कहा कि हम मेरठ की जनता के साथ उत्पीड़न नहीं होने देंगे।ऐसे ही एक अधिवक्ता 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का मालिक नही बन गया।विशाल वर्मा की देहरादून,गाजियाबाद हापुड़ में भी आलीशान सम्पत्तियां नही बना ली। बैठक में पुलिस द्वारा बनाई गई एसआईटी टीम के नोडल अधिकारी एसपी क्राइम से वार्ता की गई जिसमें कल 21 नवंबर को पीड़ित व्यापारी और मेरठ व्यापार मंडल के पदाधिकारीयो के साथ एसपी क्राइम के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे।बैठक में मौजूद रहे जिला अध्यक्ष जी तो नागपाल महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा कुशन गोयल एडवोकेट उमाशंकर पंडित तरुण शर्मा पंडित विनीत शर्मा बाबू मलिक,पुनीत रस्तौगी, शहबाज समीर आदि।
No comments:
Post a Comment