डॉ. नरेश कुमार काकरान बने मेरठ कॉलेज के नए चीफ प्रॉक्टर 

मेरठ। मेरठ कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज कुमार रावत के द्वारा मेरठ कॉलेज के नए चीफ प्रॉक्टर के रूप में प्रोफेसर नरेश कुमार काकरान की नियुक्ति कर दी गई है। 

प्रोफेसर नरेश काकरान विभिन्न क्षेत्रों में महारत रखते हैं और शैक्षणिक संस्थाओं के प्रबंधन में भी उनका भरपूर अनुभव है । पूर्व चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर अनिल राठी ने अपने चीफ प्रॉक्टर पद से व्यक्तिगत कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया था। चीफ प्रॉक्टर के रूप में वर्तमान में प्रोफेसर नरेश कुमार काकरान की नियुक्ति की गई है। प्रोफेसर नरेश भूगोल विभाग में मेरठ कॉलेज में प्रोफेसर है और इनका एक सफल लंबा कार्यकाल रहा है। इससे पूर्व प्रोफेसर नरेश कुमार माछरा कॉलेज में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। नए चीफ प्रॉक्टर कार्यशैली की दृष्टि से विविधताओं के धनी है। मेरठ कॉलेज के प्रबंध कमेटी के सचिव श्री विवेक कुमार गर्ग ने एवं प्राचार्य प्रोफेसर मनोज कुमार रावत ने डॉ नरेश कुमार को बधाई दी है और अपेक्षा जताई है कि उनके नेतृत्व में मेरठ कॉलेज मेरठ के विशाल परिसर में अनुशासन बना रहेगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts