पुताई करने वालों ने बिल्डर के घर में चाेरी की घटना का दिया अंजाम 

एक को दबोचा तीन की तलाश जारी 

 मेरठ। थाना सदर बाजार क्षेत्र के वेस्ट एंड रोड स्थिति  बंगला नंबर 210 बी में बिल्डर राजीव सिंहल की कोठी में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस चोरी के सामान के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन अन्य की तलाश में पुलिस जुटी है। 
 पुलिस लाइन में सम्मेलन कक्ष में मीडिया को जानकारी देतिे हुए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया सदर बाजार पुलिस ने एसओजी के साथ सबील निवासी लिसाड़ी गेट को गिरफ्तार किया है। वारदात की साजिश कोठी में पुताई व पीओपी का काम कर चुके सुमित ने रची थी। सबील ने कोठी में घुसकर वारदात को अंजाम दिया था। उसके साथी सोहेल ने रेकी की और शुएब बाइक पर सबील को लेकर मौके पहुंचा और फरार हो गया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने करीब पचास लाख रुपये के आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस इस मामले में अन्य तीन आरोपी पेंटर सुमित, शुएब और सोहेल को तलाश रही है।

एसपी सिटी ने बताया कि बिल्डर राजीव सिंघल पत्नी डिंपल, बेटा समर्थ और मलियाना निवासी चालक सोनू के साथ शुक्रवार को वृंदावन दर्शन करने गए थे। घर पर बेटे पार्थ सिंहल और 6 साल का छोटा बेटा सार्थक था। शाम करीब चार बजे पार्थ अपने छोटे भाई को ट्यूशन छोड़कर साइट देखने चला गया था। इस बीच घर पर काम करने वाली घरेलू सहायिका आई और उसने कोठी में देखा कि सामान बिखरा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। सीसीटीवी में दो बदमाश आते और घर में घुसकर बाहर जाते दिखे थे।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की पहचान सबील निवासी 100 फुटा रोड मदीना कालोनी लिसाड़ी गेट, शुएब उर्फ सुहैल निवासी 125 मदीना कालोनी के रूप में हुई थी। पुलिस ने दोनों के घर पर दबिश दी। बृहस्पतिवार को पुलिस ने रेलवे क्रासिंग से सौ मीटर रोहा रोड से सबील को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी किए आभूषण बरामद किए। आरोपियों ने घरेलू सहायिका के आने से पहले वारदात करने के लिए टाइमर लगाकर 34 मिनट में वारदात की थी।
एसपी सिटी ने बताया कि सबील से पूछताछ में सामने आया कि उसकी दोस्ती ट्यूबवेल तिराहा ब्रह्मपुरी निवासी सोहेल से थी। सोहेल की दोस्ती कंकरखेड़ा के सुमित से पहले से थी। सुमित एक साल पहले बिल्डर के घर पर पुताई का काम कर चुका था। हाल में भी बिल्डर के बराबर में स्थित एक मकान में पुताई कर रहा था। सबील ने चोरी के लिए बाइक चलाने के लिए शुएब निवासी मदीना कालोनी को तैयार किया।
चारों ने तय किया कि चोरी की रकम आपस में बराबर बांटेंगे। व्हाट्सएप कॉल कर सुमित ने सोहेल को पैदल कालोनी में जाने को कहा। सोहेल ने बिल्डर के घर की रेकी की। इसके बाद सबील को बुलाया। पार्थ के घर से जाते ही शुएब के साथ बाइक पर सबील पहुंच गया। वारदात के बाद एक लाख रुपए सोहेल को दिए। आभूषण से भरा बैग सबील को सौंप दिया था।
सुमित ने एक महीने पहले चोरी का प्लान बनाया। चोरी का सामान रखने के लिए सबील ने लिसाड़ी गेट के शौकीन गार्डन में अनस का मकान किराए पर लिया। चोरी के आभूषण भी सबील ने इसी घर में रख दिए। पूछताछ के दौरान पहले तो सबील पुलिस को गुमराह करता रहा। मकान का ताला तोड़कर पुलिस अंदर घुसी। वहां पर आभूषण से भरा बैग रखा मिला। बिल्डर ने बैग व आभूषण की पहचान कर ली है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts