मेरठ -हापुड़ हाइवे में ट्रक में कार के घुसने से महिला चिकित्सक की मौत 

 पति व दो बेटियां गंभीर रूप से घायल ,आधा किलोमीटर घिसटती चली गयी कार 

मेरठ। थाना खरखौदा क्षेत्र में एक बडा  हादसा हो गया है बीती रात सहारनपुर से अलीगढ़ जा रही एक कार एक ट्रक में जा घुसी में कार में सवार सहारपुर में महिला चिकित्सक की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि उनका पति व दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह तीन को कार से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां तीनों की हालत चिंता जनक बतायी जा रही है। हादसा इतना जबरदस्त था ट्रक में घुसने के बाद आधा किलोमीटर तक घिसटती चली गयी। 


सहारनपुर के बाजोरिया रोड निवासी डॉक्टर रुमाना खान शुक्रवार देर रात रात को परिवार के साथ ब्रेजा कार में अलीगढ़ जा रहीं थी। कार में  पति एडवोकेट कासिफ (36) और बेटियां मायशा (9) और आयशा (6) भी सवार थे। खरखौदा थाना क्षेत्र में हापुड़ रोड पर पांची पुल के पास कार अचानक सामने चल रहे ट्रक में घुस गई। कार की स्पीड तेज होने की वजह से ट्रक में घुस गई।कार का अगला हिस्सा ट्रक के पिछले हिस्से में फंसने की वजह से कार आधा किलोमीटर तक घिसटते हुए चली गई। कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।कार सवार  लेडी डॉक्टर रुमाना खान (35) मौत हो गई। पति एडवोकेट कासिफ (36) और बेटियां मायशा (9) और आयशा (6) गंभीर रूप से घायल हो गईं।हादसे की जानकारी वाहन चालकों ने पुलिस को दी तो लोगों और पुलिस ने सभी को गाड़ी से निकालकर हापुड़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर रुमाना खान को मृत घोषित कर दिया।क्टर रुमाना के शव को हापुड़ मोर्चरी पर भेज दिया गया। पति और दो बेटियों का हापुड़ के अस्पताल में उपचार चल रहा है। डॉ. रुमाना खानएमबीबीएस एमएस  थीं। उनकी मौत से सहारनपुर के चिकित्सकों में शोक है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts