दुकान बंद करते समय बदमाशों ने दुकानदार को हथियार के बल पर लूटा 

दुकान रखी नकदी लूटकर फरार हुए बदमाश , लूट की घटना सीसीटीवी में कैद 

मेरठ। थाना  लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित इंद्रलोक कॉलोनी में शुक्रवार देर रात बेखौफ तीन हथियारबंद बदमाशों ने किराना स्टोर मलिक को गनपॉइंट पर ले लिया। बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था, एक बदमाश काले कलर का बैग भी लिए हुए था। बदमाशों ने गल्ले में रखी 35 हजार रुपए की नकदी और मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने किराना स्टोर मालिक के साथ मारपीट भी की। घटना के बाद बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए।किराना स्टोर मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले बदमाशों की तलाश की। फिर मामले को रफा करने में जुट गई। कार्रवाई न होने पर शनिवार को किराना स्टोर मालिक थाने पहुंच गया। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

इंद्रलोक कॉलोनी हापुड रोड पर जीशान पुत्र हकीमुद्दीन का मकान है। इसी मकान के प्रथम स्थल पर जीशान ने मास्टर सुपर स्टोर के नाम से किराना स्टोर खोला हुआ है। शुक्रवार रात करीब 1:00 बजे जीशान अपने किराना स्टोर को बंद करने की तैयारी कर रहा था। तभी नकाबपोश 3 बदमाश हाथों में हथियार लेकर उसके किराना स्टोर में घुस गए।बदमाशों ने किराना स्टोर मालिक जीशान को गन पॉइंट पर ले लिया और दुकान के गले में रखी करीब 35 हजार रुपए की नकदी सहित उसका मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने किराना स्टोर के मालिक की पिटाई भी की। इसके बाद हथियार लहराते हुए फरार हो गए।लूट की घटना किराना स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। बदमाशों के जाने के बाद जीशान ने घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। जानकारी मिलते ही उसके परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। परिवार के लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी। सूचना मिलने पर डायल 112 और नौचंदी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

दुकान मालिक का कहना है कि एक बदमाश के पास काले कलर का बैग था। वह दुकान से पैदल ही भागे। उसने आशंका जताई कि बदमाशों ने दुकान से कुछ दूरी पर शायद वाहन खड़ा कर दिया होगा, वह उसी वाहन से भागने में सफल रहे। बदमाश बाइक से आए थे या अन्य वाहन से, यह दुकानदार नहीं बता पाया।

आरोप है कि रात में पुलिस मामले को रफा करने में जुट गई। पीड़ित परिवार ने शनिवार दोपहर लिसाड़ी गेट थाना पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। इस संबंध में लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने मामले की जानकारी से ही इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा, वह मामले की जानकारी कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts