यति नरसिंहानंद के बयान से मुस्लिमों में उबाल

आजाद समाज पार्टी और मुस्लिमों ने निकाला जुलूस, सपा जिलाध्यक्ष बोले- कार्यवाही नहीं हुई तो अनशन करूंगा

मेरठ।  यति नरसिंहानंद के बयान से मुस्लिम समाज में उबाल है। हिंदू क्षेत्रों में आजाद समाज पार्टी के साथ मिलकर मुस्लिम युवकों ने जुलूस निकाला। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मुस्लिमों से खतरा बताते हुए हिंदूवादी नेताओं ने यति नरसिंहानंद के बयान का समर्थन करते हुए उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी की देने की मांग की है।

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने मुस्लिम समुदाय के पैगंबर पर विवादित बयान दिया था। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद नरसिंहानंद पर महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में मुकदमा दर्ज हो गया है।मेरठ में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के युवक भी बयान की निंदा कर रहे हैं। उनका कहना है कि महाराज को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। आजाद समाज पार्टी के साथ मिलकर मुस्लिम समुदाय के युवकों ने हिंदू क्षेत्र में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।

वही हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही का कहना है कि वे नरसिंहानंद महाराज के बयान का समर्थन करते हैं। लेकिन आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिंदू क्षेत्र प्रहलाद नगर में जुलूस निकलते हुए हिंदुओं में डर का माहौल उत्पन्न करने की कोशिश की। मोहल्ले से पैदल रोड मार्च निकल गया।भड़काऊ नारेबाजी की गई, वे लिसाड़ी गेट थाने में नरसिंहानंद के विवादित बयान पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए लिसाड़ी गेट थाने जा रहे थे। जो काम सीधे थाने जाकर भी हो सकता था। लेकिन यह लोग मेरठ के साथ-साथ पूरे प्रदेश और देश में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

इसके साथ ही शहर काजी समेत तमाम संगठन के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने महाराज के बयान पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। उनका कहना है कि ऐसी बयानबाजी से मुस्लिम समाज को ठेस पहुंची है। क्योंकि पैगंबर उनके पूजनीय है। वे उनकी ही इबादत करते हैं। ऐसे में दूसरे धर्म के लोग उन पर टिप्पणी करेंगे, तो आक्रोश फैलेगा। माहौल खराब होने की संभावना बनी रहेगी।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी भी कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनका कहना है कि यदि महंत पर कार्रवाई नहीं हुई तो वें अपने कार्यकर्ताओं के साथ अनशन करेंगे। शहर के बाहुल्य मुस्लिम क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात कर दिए गए हैं।

डीएम दीपक मीणा और एसएसपी विपिन टाडा ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उनका कहना है कि सभी टीम अलर्ट मोड पर है। यदि कोई माहौल बिगड़ने का प्रयास करता है तो उसे पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts