महावीर विश्वविद्यालय ने पोहल्ली गांव में निकली स्वच्छता रैली

 - पोहल्ली गांव में विभिन्न स्थानों पर झाड़ू लगा कर कूड़ा उठा कर दिया स्वच्छ भारत का संदेश

मेरठ : सरधना रोड स्थित महावीर विश्वविद्यालय द्वारा बुधवार को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के इस वर्ष की थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के आधार पर

गांव पोहल्ली में स्वच्छता रैली निकाली गई। स्वच्छता रैली महावीर विश्विद्यालय के कैंपस  से शुरू होकर पोहल्ली गांव तक गई जहां विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई करने के बाद वापस कैंपस में आकर संपन हुई। 

रैली में शामिल शिक्षकों और छात्रों ने रैली  के मध्यम से स्वच्छ भारत का संदेश देते हुए ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस इस दौरान छात्र- छात्राएं हाथों में स्वच्छ भारत से संबंधित स्लोगन लिखे पोस्टर हाथों में लिए थे। जिनपर हम सब का हो एक ही सपना स्वच्छ भारत हो अपना, सब रोगी की एक दवाई घर में रखो साफ सफाई आदि स्लोगन लिखे थे। ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के  लिए रैली में में शामिल छात्र- छात्राओं ने स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित नारे भी लगाए। महात्मा गांधी की जय और लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें के नारे भी बीच- बीच में गूंजते रहें। रैली के दौरान 

छात्रों और शिक्षकों ने गांव में सफाई अभियान चलाया। साथ ही ग्रामवासियों को बताया कि इस वर्ष स्वच्छ भारत अभियान के 10 साल पूरे हो गए हैं। यह अभियान देश के ही नागरिक का अभियान है, जिन्होंने इसे अपनाया है। आज स्वच्छ भारत अभियान देश के करोड़ों लोगों के जीवन का एक हिस्सा बन चुका है। इस  दौरान गांव में कई स्थानों पर शिक्षको और छात्रों ने सफाई अभियान चलाते हुए झाड़ू लगाई और  कूड़ा उठाया।  इसके बाद रैली वापस महावीर विश्वविद्यालय के कैंपस  में आकर सम्मान हुई। रैली में विश्विद्यालय के सभी विभागों के शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts