तीसरी मंजिल से फेंककर युवक की हत्या , ट्रैक्टर ट्राली में मिला शव 

मेरठ। थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र के माधवपुरम में बुधवार को एक युवक की तीसरी मंजिल से फेंककर हत्या कर दी गयी। उसका शव ट्रैक्टर ट्राली में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए शव को पीएम के लिए भेजने के बाद जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। 

तीस वर्षीय लक्की चड्ढा  अपने परिवार के साथ माधवपुरम सेक्टर 3 2D ब्लlक में अंकित डेरी के मकान के ऊपर तीसरी मंजिल पर किराए पर रहते थे। मोहकमपुर में एक गत्ता फैक्ट्री में नौकरी करता था। बुधवार सुबह चार बजे उनका शव मकान के सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्राली के अंदर मिला। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घरवालों का आरोप है कि बदमाशों ने लक्की की हत्या करके शव को तीसरी मंजिल से घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्राली के अंदर फेंक दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी सारे मामले की जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।पुलिस का कहना है कि युवक अंकित त्यागी के मकान की तीसरी मंजिल पर किराए पर रहता था। नीचे दूध की डेयरी है और ऊपर तीन किराएदार रहते हैं सभी से मामले की जानकारी ली जा रही है ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts