‘एमरजेंसी’ में कट लगाने को तैयार कंगना रणौतमुंबई। भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रणौत की फिल्म ‘एमरजेंसी’ की रिलीज पर बांबे हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रोडक्शन कंपनी जी स्टूडियो के वकील ने कहा कि हम फिल्म में जरूरी बदलाव के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि हमने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की ओर से सुझाए गए बदलावों को लागू करने का एक फार्मेट भी बनाया है। बांबे हाई कोर्ट अब इस मामले पर तीन अक्तूबर को सुनवाई करेगा। सीबीएफसी इस दिन जी स्टूडियो के फार्मेट पर अपना जवाब देगा।
No comments:
Post a Comment