कवि सौरभ जैन सुमन ने फिरौती मांगने वालों के विरुद्ध किया मुकदमा

मेरठ। व्हाटसअप कॉल के माध्यम से कवि सौरम सुमन की मां से फिरौती मांगने वालों के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज सौरभ जेैन की ओर कराया गया है।  उन्होंने कहा की दोषी कोई भी हों उनका बचना संभव नहीं है

  बता दें गत 26 सितंबर को क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन की मां श्रीमती सरिता जैन के फोन पर व्हाट्सएप कॉल आई थी जिसमें उनसे एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। उनको कहा गया था की आपका बेटा एक नाबालिग लड़की के रेप और हत्या के जुर्म में हमारी कस्टडी में है, ऊपर से एनकाउंटर के आदेश हैं। या तो पैसा दे दें अन्यथा उनका एनकाउंटर कर दिया जायेगा। इसके बाद कवि सौरभ जैन सुमन की आवाज में रोते हुए कहा गया की मां ये मुझे मार देंगे बचा लो। ये जो मांगे दे दो मां।

ये सब तब हुआ जब कवि सौरभ जैन सुमन दिल्ली के प्रसिद्ध जैन मेले में कवि सम्मेलन हेतु निकल चुके थे। सौरभ सुमन की माता जी हृदय रोगी हैं, ये सब सुनकर उनकी स्थिति बहुत खराब हो गई। सौरभ सुमन के पिता एवं कुछ संबंधी उन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले गए जहां उनका उपचार किया गया। 

सौरभ जैन सुमन ने उनसे बात की और कुशलक्षेम दिया। अनवरत आयोजनों के चलते कवि सौरभ जैन सुमन 29 सितंबर को मेरठ पहुंचे और उन्होंने 30 सितंबर को थाने में तहरीर दी। उन्होंने कहा की ये काम कोई अपरिचित का नही है। ठग जानते थे की सौरभ सुमन कई दिनों के लिए बाहर गए हैं, वहीं उनको ये पता था की सौरभ अपनी मां को "मां" शब्द से संबोधित करते हैं, ठगों को ये भी जानकारी थी की सौरभ जैन सुमन एवं उनकी पत्नी डॉ अनामिका जैन अंबर विख्यात कवि युगल हैं। बतौर सौरभ सुमन ठगों ने उनकी आवाज में ही उनकी मां से रोकर बात की जिससे उनकी मां की तबियत खराब हुई। 

थाना सदर बाजार में अभियोग पंजीकृत किया गया। भारतीय न्याय संहिता (बी. एन . एस.) 2023 की धारा 351 (4) एवं धारा 308 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।  इसकी जानकारी थानाध्यक्ष श्री शशांक द्विवेदी ने उन्हें एफआईआर की पीडीएफ प्रेषित करके दी। सौरभ सुमन ने बताया की उन्हें इस बाबत कुछ लोगों पर शक है किंतु इसका जिक्र विवेचक से ही साक्ष्यों के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा की दोषी कोई भी हों उनका बचना संभव नहीं है। उन्होंने ये भी बताया की इस घटना की जानकारी लखनऊ तक के अधिकारियों के पास है दोषी बचेंगे नही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts