द्वितीय महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉर्पोरेट टूर्नामेंट टूर्नामेंट में 3 मैच खेले गए
मेरठ। स्थानीय आईटीआई सकेत के मैदान पर द्वितीय महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉर्पोरेट टूर्नामेंट टूर्नामेंट में 3 मैच खेले गए। पहला मैच स्पोर्ट्स एक्स व रॉयल किंग शास्त्री नगर के बीच खेला गया जिसने टॉस जीत कर रॉयल किंग शास्त्री नगर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करा पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 154 रन बनाए। जिसमें रवि और सोनू वॉटसन ने 39-39 रनस व अचिंत्य जैन ने 32 रनों का योगदान दिया।स्पोर्ट्स एक्स की ओर से विशांक और परवीन ने 2-2 विकेट लिए। स्पोर्ट्स एक्स ने ये लक्ष्य 17.4 ओवर में प्राप्त करा स्पोर्ट्स एक्स की तरफ से रोहित ने 56 व रोहित भींडर ने 52 रनस बनाए। रॉयल किंग्स शास्त्री नगर की ओर से दीपक अतिकुर रहमान व एम पी सिंह ने 1-1 विकेट लिया।
दूसरा मैच मेरठ सुपर किंग्स व ओसियन टाइटंस बीच में खेला गया मेरठ सुपर किंग्स में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 154 रन बनाए। शिवम चौधरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 व सनी भाटी ने 63 रन बनाया। ओसियन टाइटंस की तरफ से अजेय चौधरी ने तीन और कपिल व रजत ने दो-दो विकेट लिए जवाब में ओसियन टाइटंस ने 149 रन बना सकी।रजत ने 59 रनों का योगदान दिया। मेरठ सुपर किंग्स की तरफ से योगेश और अनुराग ने तीन-तीन व इमरान ने दो विकेट लिए।तीसरा मैच रॉयल गरूड़ व गली बॉयज के बीच हुआ। जिसमें रॉयल गरूड़ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल गरूड़ ने 20 ओवर्स में 8 विकेट खो कर 142 रनस बनाए। सी ए प्रदीप पंवार ने सब से अधिक 46 व अंकित अग्रवाल ने 30 रनस बनाए। गली बॉयज की ओर से दीपक ओर नीतीश ने 2-2 विकेट लिया। जवाब में गली बॉयज ने 136 रन बनाए जिसमें अंकित लखानी ने 39 रन पप्पू शर्मा ने 26 रन का योगदान दिया। रॉयल गरुड़ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए का अंकल ने 3 विकेट और अंकित ने एक विकेट लिया । इस मैच के मैन ऑफ द मैच अंकित बेस्ट बैट्समैन प्रदीप पवार बेस्ट बॉलर नीतीश सोम रहे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में ओएमआर मार्केट रिसर्च, प्रगति इंस्टीट्यूट, ब्लॉसम स्कूल और महावीर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री, स्पोर्ट एक्स दी आनंद फ्रेश चिकन का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment