जांच शिविर में पुरूषाें की अपेक्षा महिलाओें में पायी हाइपरटेंशन 

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर स्वास्थ्य केन्द्रों पर साठ सााल अधिक आयु वालों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 

मेरठ।  अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस  के अंतर्गत पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक वृहद जांच एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रमुख चिकित्सा अधिक्षिका  सुदेश कुमारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

 शिविर  में आने वाले सभी जनमानस जो की 60 वर्ष से अधिक के थे, उन्हें विशेष सेवा प्रदान की गई। जिसमें उनकी आंखों की जांच, हड्डियों की जांच, दांतों की जांच, मानसिक रोगों की जांच, ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच, नाक, कान, गले की जांच, एवं फिजियोथैरेपी आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।उक्त शिविरों में कल 345 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 190 महिला और 155 पुरुषों की जांच हुई, पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में हाइपरटेंशन अधिक पाई गई एवं पुरूषो मे डायबिटीज अधिक पाई गई। मानसिक स्वास्थ्य, ओरल, व आर्थाे में भी महिलाओं की समस्याएं अधिक दिखाई दी। साथ ही सभी जगह पर हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से सभी जनमानस को यह शपथ दिलाई गई की हम अपने वृद्धजनों व वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य व सम्मान के प्रति जागरुक रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts