गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर दी गई ंभावभीनी श्रद्धांजलि
मेरठ। मंगलवार को के एल इंटरनेशनल स्कूल में महात्मा गांधी व लाल बहादुर की जयंती पर केजी विंग के नौनिहालों ने अनेक गतिविधियों के माध्यम से उनके सिद्धातों व उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में लागू करने का संदेश दिया।
बच्चों ने उन महापुरुषों व उनक े अनुयायियों की वेशभूषा धारण करके दाेनों महान हस्तियाें के जीवन चरित्र से अवगत कराते हुए उन्हीं की तरह सादा जीवन उच्च विचार की भावना काे जाग्रत करते हुए उनको पुष्पांजलि अर्पित की तथा कक्षा दाे के छात्रों ने ‘‘स्वच्छ भारत अभियान‘‘ पर आधारित सुन्दर व आकर्षक चित्र भी बनाए। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लेने तथा सदैव सच्चाई व ईमानदारी की राह पर चलने हेतु प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment