आईटीआई ब्लू व आईटीआई ने जीते अपने अपने मैच

मेरठ। आईटीआई साकेत क्रिकेट मैदान में चल रहे 13वें विवेक पांडेय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को सीनियर वर्ग के मैच हुए। इसमें आईटीई ब्लू व आईटीआई ने अपने मैच जीते। 

पहले मैच में आईटीई ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए। 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए। इसमें जैद ने 44, हर्षित ने 39, हरेंद्र ने 37 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में उज्वल ने तीन दीपांशु ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईटीई किंग की टीम 18.5 ओवर में 178 पर आउट हो गयी। इसमें क्रुणाल ने 38, अरमान ने 37 रनों की पारी खेली। आईटीआई ब्लू ने 10 रन से मैच जीता। गेंदबाजी में अजहर ने 3 विकेट लिए। इससे पूर्व उद्घाटन प्रवीण सिंध, उदय वीर सिंहव  कुलदीप सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।  दूसरे मैच में आईटीआई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में 184 रन बनाए। इसमें आर्यन ने 48 रनों की पारी खेली। हरेंद्र ने 70 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी ममें कार्तिक, आशुतोष, कुश व अंश को दो-दो मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ एकाडेमी स्कूल की टीम 18 ओवर में 174 पर आउट हो गयी। आईटीआई ने 10 रन से मैच जीता। इसमें अश्मित ने 60, आशुतोष ने 40 रन बनाए।  गेंदबाजी में  गर्व, जैद,  अजहर को दो दो विकेट मिले। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि टूर्नामेंट के लीग मैच अब तीन अक्टूबर को खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts