आर एस ए रेड  सिद्धू चैंपियन ने आर एस ए ब्लू को 9 रन से हराया 

मेरठ। मंगलवार आर एस ए मैदान कुंडा परतापुर में फ्रेंडली 2 ओवर मैच में आर एस ए रेड  सिद्धू चैंपियन ने आर एस ए ब्लू को 9 रन से हराया । 

आर एस ए रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर  में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए ।जिसमे विकास ने 78 रन व दीपक सिद्धू ने 50 रन बनाए । वही बोलिंग में आर एस ए ब्लू की तरफ से सोनू नागर ने 2 विकेट व रजत ने 1 विकेट लिया । वही बल्लेबाजी करने उतरी आर एस ए ब्लू की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए ।जिसमे समीर ने 56 रन व रजत ने 49 रन बनाए । वही बोलिंग में आर एस ए रेड की तरफ से दीपक सिद्धू ने 3 विकेट व विकास ने 2 विकेट लिए । आर एस ए आयोजक डॉक्टर विकास कसाना ने बताया कि मैन ऑफ द मैच विकास सिंह  को मुख्य अतिथि देवेश राणा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर संजू कसाना ,प्रदीप कसाना ,पिंटू ,राहुल ,गोलू , अर्णव ,दक्ष  आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts