सीडीओ की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक 

 मेरठ। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी  की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक विकास भवन सभागार मेरठ में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम उपायुक्त उद्योग द्वारा मुख्य विकास अधिकारी महोदया एवं नगर आयुक्त महोदय व अन्य अधिकारीगण एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।

बैठक की अध्यक्षता मुख्य मुख्य अधिकारी  द्वारा की गई। बैठक में नगर आयुक्त अधिशासी अभियंता, नगर निगम, अभियंता वि.वि.खण्ड-1, क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा, अधि. अभियंता एनसीआरटीसी मुख्य अग्निशमन अधिकारी, कर अधिकारी, जिला पंचायत, सहायक अभियंता, प्रांतीय खण्ड, पी.डब्लू.डी. ए.ई.-सिंचाई विभाग ए.ई. मेविप्रा, एल.डी.एम. केनरा बैंक क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण विभाग एवं औद्योगिक संगठनों से  गौरव गुप्ता,  सुमनेश अग्रवाल,  विजय आनन्द,  आशुतोष अग्रवाल, श्री गिरीश कुमार, श्री रविन्द्र एलेन श्री रति प्रकाश अग्रवाल, श्री विजय आनन्द अग्रवाल, श्री सुमनेश अग्रवाल, श्री एम०एस० जैन, श्री फरमानुउद्दीन, श्री मतीन अंसारी श्री बुन्दू खॉ अंसारी व अन्य उद्यमीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक का संचालन श्री दीपेन्द्र कुमार उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी  की अनुमति से एजेण्डा के अनुसार उद्यमियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मेरठ इण्डस्ट्रीयल प्लेज पार्क फेज-1 के विस्तारीकरण हेतु भूमि के भू-उपयोग परिवर्तन करने के लिए प्रस्ताव आयुक्त महोदया की अध्यक्षता में आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। मैसर्स बिरला एयरकॉन मेरठ की बिल्डिंग में दरार के संबंध में उपस्थित एनसीआरटीसी के अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण क आधार पर तद्नुसार कार्यवाही के निर्देश दिये गये। नगर निगम से संबंधित प्रकरणों पर उपस्थित नगर आयुक्त महोदय द्वारा समिति को अवगत कराया कि नगर निगम से संबंधित प्रकरणों पर ससमय कार्य सम्पादन कराया जायेगा। स्पोर्ट्स गुड्स काम्पलेक्स में अवस्थित पार्क के जीर्णोद्वार के लिये नगर आयुक्त महोदय ने निर्देश दिये कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ पार्क का निरीक्षण किया जायेगा। तद्‌नुसार उत्तम समाधान के साथ पार्क का जीर्णोद्वार कराया जायेगा। ट्रांसपोर्ट नगर में सफाई व्यवस्था हेतु स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम को उचित कार्यवाही के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि आगामी  8 अक्टूबर को मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा अवस्थापना बैठक का आयोजन प्रस्तावित है, जिसमें शहर में ट्रेफिक जाम से निपटने के लिए प्रस्ताव/सुझाव पर चर्चा की जायेगी, तद्नुसार मेविप्रा द्वारा शहर को सुनियोजित विकास किया जायेगा। महोदया द्वारा उपस्थित उद्यमियों से इस हेतु प्रस्ताव मेरठ विकास प्राधिकरण को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। विद्युत विभाग से सम्बन्धित प्रकरणों के समाधान हेतु उपस्थित अधि. अभियंता, वि वि खण्ड प्रथम को निर्देश दिये गये कि स्थलीय निरीक्षण कर उद्यमियों का समस्या समाधान कराया जाये। उद्योगपुरम एवं परतापुर में अवस्थापना सुधार हेतु अटल विकास योजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों के सम्पादन हेतु टेण्डर दिनाक 4 अक्टूबर  को खोला जायेगा, जिससे तद्‌नुसार औद्योगिक क्षेत्रों के इन्फ्रास्ट्रक्चर का कार्य सम्पादित कराया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को उद्यमियों की समस्या समाधान कराने के निर्देश दिये गये ।दीपेन्द्र कुमार उपायुक्त उद्योग द्वारा उपस्थित अधिकारीगण एवं उद्यमी संगठनों को धन्यवाद के साथ बैठक का समापन किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts