महावीर विवि में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सबने मिलकर लगाया एक पेड़ मां के नाम 

मेरठ : सरधना रोड स्थित महावीर विवि में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत इस वर्ष की थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के आधार पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 2024 तक  छात्रों द्वारा स्लोगन एवं क्विज प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जा रहा है ।

 इसी कड़ी में मगलवार को स्वच्छता ही सेवा विशेष अभियान के तहत महावीर आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा संस्थान में सामूहिक  वृक्षारोपण कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महावीर आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल की प्रिंसिपल प्रो. अनुपम सिंह द्वारा छात्रों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक किया गया और सफाई अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. काजल शर्मा एव डॉ. सुरभि वर्मा द्वारा किया गाया। इस दौरान प्रो. केपी. सिंह, प्रो.सरवत वेद,प्रो.सुरवीन, प्रो.जसविंदर कौर,प्रो. भावना मेहरा, डॉ.प्रियंका, डॉ.संदीप, डॉ० गुल्फान, डॉ० मिनी, डॉ. यासी एवं सभी छात्र उपस्थित रहे। दूसरी तरफ विश्वविद्यालय में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सभी विभागों के छात्रों ने प्रतिभाग किया । इस दौरान छात्रों ने मन में रखों एक ही सपना, स्वच्छ बनाना हैं भारत अपना। सभी रोगी की एक दवाई, घर में रखो साफ सफाई। स्वच्छ भारत है एक बड़ा अभियान, सब मिलकर करें अपना योगदान । आओ बनाएं भारत महान, चलाकर स्वच्छता अभियान आदि स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े स्लोगन पोस्टरों पर लिख प्रदर्शित किए। स्लोगन प्रतियोगिता  में एजुकेशन डिपार्टमेंट की आरती प्रथम, नर्सिंग डिपार्टमेंट की जेसिका द्वितीय और एजुकेशन डिपार्टमेंट  की वंशिका को तृतीय पुरस्कार मिला । कॉमर्स डिपार्टमेंट की खुशी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समस्त विभागों के  शिक्षक उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts