सिरफिरे ने तीन साल के मासूम पर किया जानलेवा हमला 

पिटाई से जी नहीं भरा तो जमीन पर पटक दिया 

 मेरठ। मंगलवार को थाना कंकरखेडा थाना क्षेत्र के नगला ताशी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक सिरफिरे ने गली में खेल रहे एक तीन साल के एक मासूम पर जानलेवा हमला कर दिया। इतना ही नहीं  जब सिरेफिरे का पिटाई से दिल नहीं भरा तो मासूम को जमीन पर पटक दिया। जिससे मासूम बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। घायलावस्था में मासूम को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना को अंजाम देकर आरोप युवक फरार हो गयी। उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। 

3 वर्षीय इकराम पुत्र अकरम अपने मकान के पास गली में खेल रहा था। बच्चे को खेलता देख एक सिरफिरा वहां पहुँचा ओर बिना किसी वजह के उसके पास जाकर उसकी पिटाई कर दी।  बच्चा जब चिल्लाया  तो गुस्से में आकर उस सिरफिरे ने बच्चे की टांग को पकड़ कर उसको दीवार में दे मारा और फिर उसको जमीन पर पटक दिया। बच्चा चीखता चिल्ल्लाता रहा। चीख पुकार की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग वहां सिरफिरे के पीछे दौड़े लेकिन तब तक वो मौके से फरार हो गया।मासूम  बच्चे  को घायलावस्था में लोग उसको लेकर निजी अस्पताल में  भागे जहा उसका उपचार चल रहा है।  सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने पूछताछ कर तहरीर के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

थाना प्रभारी विष्णु कोशिक का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद कार्यवाही करने के आदेश दिये गये बच्चे का उपचार निजी अस्पताल में कराया जा रहा है बच्चे के सर में चोट आई है जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी पुलिस तलक्ष में जुटी हुई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts