पदोन्नति में शिविर सहायकों को भी शामिल किया जाए
मेरठ। विद्युत परिषद आशुलेखक संघ उत्तर प्रदेश के पश्मिाचंल शाखा के महामंत्री रामसूरत वर्मा ने अधीक्षण अभियंता हाइडिल पीवीएनएन को पत्र लिखते हुए डिस्कॉम में तैनात शिविर सहायकों की वरिष्ठता सूची जारी करने व पदोन्नति किए जाने की मांग की है।
उनका कहना है वर्तमान में डिस्कॉम मुख्यालय स्तर पर विभिन्न लिपिकीय कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची एवं पदोन्नति हेतु कार्यवाही की जा रही है। जिस पर क्षेत्रीय कार्यालयों से वांछित सूचना मांगी गयी है। लेकिन दुख विषय यह है कि शिविर सहायकों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। जिस कारण डिस्कॉम के अंतर्गत शिविर सहायकों की न तो वर्तमान में वरिष्ठता सूची निर्गत की गयी है। ओर न ही पदोन्नति की कार्रवाई आरंभ हो पायी है। जिस कारण डिस्कॉम के अंतर्गत कार्यरत शिविर सहायकों में रोष व्याप्त हो रहा है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता से मांग की है। कि लिपिकीय श्रेणी के अन्य कर्मचारियों की भांति शिविर सहायकों की भी वरिष्ठता निर्गत करने व पदोन्नति किए जाने हेतु वांछित कार्रवाई करें।
No comments:
Post a Comment