मैट्रो प्लाजा पर अंडर पास की मांग सर्राफा व्यापारियों ने की
मेरठ। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसो. ने मेरठ में शुरू होने वाली रैपिड के फुटबॉल चौराहा पर अंडर पास की मांग राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मी कांत वाजपेयी से की है।
एसो. का कहना है कि मेरठ में भारत की प्रथम रैपिड रेल की सेवाएं शीघ्र प्रारंभ होने जा रही हैं। मेरठ जो कि स्वर्ण नगरी के नाम से संपूर्ण एशिया में प्रसिद्ध है, यहां की हस्त निर्मित ज्वेलरी न केवल देश में अपितु विदेशो में भी बड़ी मात्रा में निर्यात होती है। परंतु यह एक्सपोर्ट दिल्ली के माध्यम से अधिकतर हो रहा है। परंतु फिर भी मेरठ सर्राफा बाजार में मेरठ के चारों ओर के 250- 300 किलोमीटर का व्यापारी ज्वेलेरी खरीद के लिए यहां पर आता है क्योंकि मेरठ स्वर्णाभूषणों की मैन्युफैक्चरिंग की और थोक व्यवसाय की बहुत बड़ी मंडी है। यह आकलन है कि मेट्रो के शुरू होने से दिल्ली के माध्यम से एवं दिल्ली से भी व्यापारियों का आगमन बड़ी मात्रा मेरठ में होगा। चूंकि एयरपोर्ट से व्यापारी दिल्ली उतरेगा। एसो. ने मेडा के सचिव व राज्यसभा सांसद से कहा है कि फुटबॉल चौक दिल्ली रोड़ के मेट्रो के स्टेशन से एक अंडरपास (पैदल रास्ता) हमारे घंटाघर क्षेत्र में या सर्राफा बाजार के नजदीक अनाज मंडी के पास में कहीं निकालना अति आवश्यक है । यह दोनो अधिकारियों के प्रयासों से ही यह संभव हो सकेगा। सर्राफा व्यापारियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में संबंधित विभागों को सूचित कर इस कार्य को कराने की कृपा करें। भविष्य में व्यापार के क्षेत्र में यह अंडरपास मील का पत्थर साबित होगा।
No comments:
Post a Comment