सीएम योगी ने राष्ट्रपिता को अर्पित की पुष्पांजलि

चरखा चलाया और स्वच्छता अभियान में लिया भाग
लखनऊ (एजेंसी)।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांधी जयंती के अवसर पर लखनऊ के हजरतगंज स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और स्वच्छता अभियान में भी भाग लिया। मुख्यमंत्री योगी गांधी आश्रम भी गए और चरखा चलाया।
सीएम योगी ने स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई कर स्वच्छता का भी संदेश दिया। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और अन्य पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांधी आश्रम का भी भ्रमण किया और वहां मौजूद महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।बाद में एनेक्सी स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts