ईरान ने इजराइल पर 400 से ज्यादा मिसाइल दागीं
बोला- नसरल्लाह की शहादत का पहला बदला
इजराइल ने नागरिकों को बम शेल्टर में जाने को कहा
यरुशलम/बेरूत,एजेंसी। ईरान ने इजराइल पर मंगलवार की देर रात 10 बजे 400 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। इजराइली सरकार ने अपने नागरिकों से बम शेल्टर में जाने को कहा है। पूरे देश में सायरन बज रहे हैं। अमेरिका ने कुछ घंटे पहले हमले का दावा किया था। इस हमले में तेल अवीव में 2 इजराइली नागरिक घायल हुए हैं। वही ईरान ने दावा किया है। एयरबेस पर खडे बीस एफ 35 विमान मार गिराए गये है।
हमले के बाद ईरान ने कहा कि नसरल्लाह की शहादत का यह पहला बदला है। यह तो अभी शुरुआत है। दरअसल, 27 सितंबर 2024 को इजराइल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर कई टन बारूद गिराए। इसमें हिजबुल्लाह का चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया था।उधर, आईडीएफ के एक अधिकारी ने कहा, 'इजराइल का एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव है। वह खतरों का पता लगा रहा है और जहां जरूरत है वहां उन्हें रोक रहा है।' वहीं यरूशलम पोस्ट के मुताबिक, इजराइल पर 500 से अधिक मिसाइल दागी गई हैं।ईरान के हमले के बीच, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ बैठक की। इस बैठक में ईरान के इजराइल पर हमले की चर्चा की गई। साथ ही इजराइल को इस हमले से कैसे बचाया जाए और इजराइल में फंसे अमेरिकियों की मदद की क्या तैयारी है, इस पर बात हुई।
ईरान ने कहा- इजराइल ने दिया जवाब तो और हिंसक हमले करेंगे
इजराइल पर अटैक को लेकर ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है। इसमें इस्माइल हनियेह, हसन नसरल्लाह और अब्बास निलफोरुशन को शहीद बताया गया है।इसमें कहा गया है कि इन हत्याओं के जवाब में हमने इजराइल पर दर्जनों रॉकेटों से हमला किया है। अगर इजराइल इनका जवाब देता है तो हम और विध्वंसक हमला करेंगे।
जाफा में स्टेशन पर आतंकी हमला, फिर मिसाइल अटैक
इजराइल पर हमलों की शुरुआत मंगलवार को जाफा स्टेशन से हुई, जहां पर दो आतंकियों ने नागरिकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस फायरिंग में 4 लोगों की मौत हुई थी। इजराइल इस हमले से निपट ही रहा था, इसी बीच ही ईरान से बैलेस्टिक मिसाइल दागे जाने की खबर ने इजराइल के नागरिकों में दहशत पैदा कर दी है।
जॉर्डन ने हवाई यातायात निलंबित किया, इजराइल ने उड़ानें रोकीं
जॉर्डन की राज्य समाचार एजेंसी ने रिपोर्ट की है कि उसने हवाई यातायात को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। इस बीच इज़राइली आर्मी रेडियो से जो सूचना मिली है, उसके मुताबिक भी बेन गुरियन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टेकऑफ़ और लैंडिंग रोक दी गई है।
अगले आदेश तक बंकर में रहें इजराइली नागरिक
ईरान से बैलेस्टिक मिसाइस के हमलों के बीच आईडीएफ ने बयान जारी कर कहा है कि नागरिकों को अगले आदेश तक संरक्षित क्षेत्रों में रहना होगा. सेना के बयान में कहा गया है कि तेल अवीव, मृत सागर के पास, दक्षिण में और शेरोन क्षेत्र में कई जगहों पर छर्रे या रॉकेट के हमले की खबरें मिली हैं। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है, हालांकि सभी इजरायलियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने की सुरक्षा सलाहकार से बात
इजराइल पर ईरान का हमला होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बयान जारी कर हर हाल में इजराइल का साथ देने की बात कही है। उन्होंने सुरक्षा सलाहकार से भी बात की है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बाइडेन ने सुरक्षा सलाहकारों के साथ बैठक में इजराइल को हमलों से बचाने को लेकर समीक्षा की है।
ईरान को पछतावा होगा: इजराइली वित्तमंत्री
ईरान के अटैक के बाद इजराइली वित्त मंत्री बेजेलेल स्मोट्रिच ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि गाजा हिजबुल्लाह और लेबनान की तरह ही ईरान को भी इस पल के लिए पछतावा होगा। वही बताया जा रहा है इजराइल पर हमला करने से ईरान से रूस से बात की । वहीं से अनुमति मिलने के बाद मिसाईलों से हमले किए गये।
No comments:
Post a Comment