जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने  मरीज व तीमारदार की कार में की तोड़फोड़ 

 मेरठ।  सोमवार की रात को महिला की मौत पर तीमारदारों द्वारा  जूनियर चिकित्सक  साथ मारपीट वाले मामले में मंगलवार की शाम को उस समय नाटकीय मोड़ आ गया जब मेडिकल कालेज में तिमारादों की पहुंचे  विद्युत विभाग लिखी कार में जूनियर चिकित्सकों ने तोड़फोड़ कर डाली । कार में सवार लोगों को जूनियर चिकित्सकों ने जमकर पीटा । मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में मामला उल्टा पड़ता देख चिकित्सकों ने सामूहिक इस्तीफे के फैसले को वापस लेकर काम पर लौट आए। 
 दरअसल सोमवार की रात से मंगलवार की शाम चार बजे तक जूनियर रेजिडेंट चिकित्सक सुरक्षा की मांग पर अड़े थे। इतना ही नहीं  जूनियर रेजिडेंट चिकित्सक एसोसिएशन के 275 चिकित्सकों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया। जूनियर चिकित्सक मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी के बाहर धरने पर बैठे थे। शाम के चार बजे एक सफेद रंग की कार संख्या यूपी 15 डीटी 3600 मेडिकल कालेज की इमरजेंसी पर पहुंची बताया जा रहा  है। उसके अंदर मरीज के तीमारदार थे। तभी जूनियर चिकित्सकों ने कार में तोड़फोड़ आरंभ कर दी। कार के शीशे तोड़ने के साथ कार के अंदर सवार लोगों के साथ मारपीट कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह कार सवारों को सुरक्षित निकाला। इसी बीच सूचना पाकर सीओ सिविल लाइन मौके पर पहुंचे । घटना की जानकारी मिलने के बाद  मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा आरसी गुप्ता, सीएमएस डा धीरज राज, डा ज्ञानेश्वर टॉक, डा अरविंद , डा अरविंद  आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बात की। मामला रिपोर्ट दर्ज करने तक जा पहुंचे। ऐसे मेडिकल के अधिकारियों ने जूनियर चिकित्सकों का बचाव करते हुए सामूहिक इस्तीफा वापस लेने को कहा और उनको सुरक्षा देने का आश्वासन दिया। जिस पर जूनियर चिकित्सकों ने सामूहिक इस्तीफे वापस ले ली। 
 इस मामले में मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा आरसी गुप्ता ने बताया जूनियर रेजिडेंट चिकित्सकों  ने धरना को समाप्त करते हुए सामूहिक इस्तीफे को वापस ले लिया। उन्होंने बताया मेडिकल में चिकित्सकों की सुरक्षा के सेना ने रिटायर आर्मी के जवानों को तैनात किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts