कांग्रेस नेत्री आरूषी सुंदरियाल ने पुलिस महानिदेशक को दिया प्रार्थना पत्र

सोनिया आनंद पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की मांग! , लगाए गंभीर आरोप

देहरादून। कांग्रेस नेत्री आरूषी सुंदरियाल ने सोनिया आनंद सहित 5 अज्ञात लोगों पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजा है। 

इस मामले में आरुषि सुंदरियाल ने बयान जारी करते हुए कहा कि उनके खिलाफ आज तक किसी भी थाने में छोटी से छोटी धारा में भी कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। आरोप लगाया कि सोनिया आनंद उनसे राजनीतिक द्वेष रखती थी, जिसके चलते पहले उनपर हमला करवाया और उसके बाद घर की तलाशी ली गई, लूटपाट की गई। कहा कि इसके बाद उन्होंने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस से सहायता मांगी, परंतु नालापानी चौकी तक सूचना पहुंचाने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, इसके बाद उनकी निजी एवं व्यवसायिक सभी चल संपत्ति सोनिया आनंद और ममता शर्मा ने गैर कानूनी तरीके से अपने कब्जे में ले ली। आरुषि ने बताया कि वह एक टैक्स पेयर हैं और ध्यानदीप नामक उनके लघु उद्योग का जीएसटी के अनुसार बीते वर्ष 90 लाख से ऊपर का टर्नओवर है।

उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त व्यावसायिक सफलता प्राप्त करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी और अचानक सोनिया आनंद द्वारा गैर कानूनी तरीके से उनका सारा निजी एवं व्यवसायिक सामान कब्जा लेने से वह सड़क पर आ गई है। सोनिया आनंद ने जो यह अमानवीय कृत्य किया है इस पर पर्दा डालने और अपने राजनीतिक लाभ के लिए सोनिया ने 3 साल पहले आरुषि द्वारा निकाले गए नौकर यश रतूड़ी को भी लालच देकर अपने साथ मिला लिया और उनपर नौकर के यौन शोषण का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने का प्रयास किया, जिसमें वह विफ़ल रहीं। इसके बाद पत्रकार वार्ता करवाकर निराधार ही राजपुर और डालनवाला थाने में आरुषि के विरुद्ध मुकदमे दर्ज होने की अफवाहें प्रचारित प्रसारित की गईं। आरूषि ने पुलिस महानिदेशक को भेजे पत्र में आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts