सोलर प्लांट लगवाएं, मुफ्त बिजली पाएं

मेरठ।  प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत एक करोड़ घरों के लिए किए गए 75 हजार करोड़ रूपये के प्रावधान के विषय में लोगों को जागरूक करने के लिए तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की टीम ने युवा विद्यार्थियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी।              नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रतिमाह 300 यूनिट तक की बिजली की बचत के बारे में बताते हुए इसके राजिस्ट्रेशन की प्रकिया को भी बताया। इस योजना से लाभान्वित होने वालों को सात प्रतिशत की दर से लोन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस अवसर पर आयोजित प्रश्नोत्तरी में विभाग के शिवम्, जतिन शर्मा और एकलव्य को पुरूस्कृत किया गया। विभाग के निदेशक प्रो॰ प्रशान्त कुमार ने भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की टीम के सभी सदस्यों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए केन्द्र सरकार की इस योजना को ’कार्बन फ्री’ की संज्ञा देते हुए कहा कि थर्मल पावर से उत्पन्न होने वाली बिजली से प्रदूषण का खतरा होता है लेकिन इससे किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं होता। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक, विद्यार्थियों के अतिरिक्त योग विभाग के शिक्षक और विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts