स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। शहीद मंगल पाण्डे राजकीय महिला स्ना० महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह और 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी, मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल महेश चौहान के संरक्षण और यूनिट एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा.) लता कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिस का विषय था, 'स्वच्छ भारत अभियान’। प्रतियोगिता का उद्देश्य कैडेट्स को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करना था। प्रतियोगिता में 15 कैडेट्स ने प्रतिभागिता की।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैडेट आरुषि सिंह , द्वितीय स्थान कैडेट अंशु तथा तृतीय स्थान कैडेट शालू ने प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य डा० अंजू सिंह ने सभी विजेताओं को बधाई दी और प्रतिभागियों की सराहना की। कार्यक्रम का संयोजन लैफ्टिनेंट लता कुमार ने किया।
No comments:
Post a Comment