अल्ट्रासाउंड सेंटरों का औचक निरीक्षण, मिली गड़बड़ियां


मेरठ। नगर मजिस्ट्रेट और नोडल अधिकारी स्वास्थ्य ने बुधवार को संयुक्त रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। इसमें कई गड़बड़ियां मिली हैं। इनके संचालकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अंतर्गत पंजीकृत अल्ट्रासाउंड संस्थानों पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल श्रीवास्तव व नोडल अधिकारी (स्वास्थ्य) डा. महेश चन्द्रा ने संयुक्त रूप से सुविधा डायग्नोस्टिक सेन्टर शॉप-01 अंसारपुरा हापुड़ रोड एवं आरएस इमेजिंग सेंटर हापुड़ रोड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अल्ट्रासाउंड संस्थानों पर पायी गयी कमियों में सुधार के लिए संस्थान के संचालकों को स्पष्टीकरण पत्र भेजा गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने समस्त  अल्ट्रासाउंड /इमेजिंग सेंटर/डायग्नोस्टिक सेन्टर संचालकों को निर्देशित किया कि पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अंतर्गत नियमों का पालन करते हुए चिकित्सा कार्य करें, यदि किसी भी संस्थान पर कमियां पायी जाती हैं तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts