गुरु रविदास विश्वपीठ की बैठक 20 सितंबर को दिल्ली में

मेरठ। गुरु रविदास विश्वपीठ संगठन की एक दिवसीय बैठक आगामी 20 सितंबर शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में आयोजित होगी! बैठक की अध्यक्षता विश्व महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविदासाचार्य सुरेश राठौड़ पूर्व विधायक मंत्री उत्तराखंड व संचालन राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सूरजभान कटारिया करेंगे। 

 गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष डा चरण सिंह लिसाडी ने बताया कि बैठक में रविदास समाज के महानुभाव, संत महात्मा, धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक महापुरुषों का मार्गदर्शक संदेश प्राप्त होगा। बैठक में देश भर के सांसद, विधायक और मंत्रियों व अधिकारीगणों सहित पत्रकार, अधिवक्ता, सेवानिवृत अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, युवा, छात्र व बुद्धिजीवीगण उपस्थित रहेंगे। बैठक में सामाजिक समरसता, संगठन का विस्तार व गुरुजी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने आदि विषयों पर विचार  विमर्श होगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts