हस्तिनापुर थाने में हंगामा करते पार्षद 
 जिला पंचायत के पार्षदों ने खोला नगर पंचायत के चेयरमैन के खिलाफ मोर्चा 

 चेयरमैन पति पर लगाया सरकार काम में रूकावट लगाने का आरोप 

मेरठ। भाजपा विधायक दिनेश खटीक की नगर पंचायत बहन सुधा खटीक के पति प्रवीन कुमार के खिलाफ जिला पंचायत के पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। उन पर आरोप है वह सरकारी कार्य में बाधा बन रहे है। सभासदों का आरोप है कि चेयरमैन पति खुद सरकारी कर्मचारी हैं। सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद वो नगर पंचायत के कामों में रुकावट डालते हैं। इतना ही नहीं वो सभासदों से गलत शब्दों में बात करते हैं। सभासदों की नाराजगी का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें सभासदों ने प्रवीन कुमार पर तमाम आरोप लगाए हैं।

बीती रात को हस्तिनापुर नगर पंचायत के 11 में से 10 सभासद हस्तिनापुर थाने पहुंचे। प्रवीन कुमार के खिलाफ शिकायत दी है। सभासदों ने शिकायत में लिखा कि नगर पंचायत हस्तिनापुर के चेयरपर्सन पति प्रवीण कुमार द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर हम जनप्रतिनिधि सभासदों के साथ अभद्रता करते हैं। हम सभी नगर पंचायत हस्तिनापुर के निर्वाचित सभासद हैं।नगर पंचायत हस्तिनापुर की चेयरपर्सन पति प्रवीण कुमार जो कि स्वयं सरकारी सेवा में हैं। अनाधिकृत रूप से नगर पंचायत हस्तिनापुर के कार्यालय में बैठकर सरकारी कामों में अनावश्यक हस्तक्षेप करते हुए पूर्ण रूप से चेयरपर्सन के दायित्वों का अवैध रूप से कार्यान्वयन करते हैं। जो कि पूर्णतया विधिविरूद्ध है।सभासदों ने आगे लिखा कि शनिवार को हम सभी सभासद अपने अपने वार्ड में लाइट, सड़क से जुड़ी शिकायतों को लेकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे।शाम के समय भी चेयरपर्सन पति प्रवीण कुमार कार्यालय में ही अपने साथियों राजीव चौधरी जो गांव माखननगर के रहने वाले हैं। साथ नीरज कामदार, सुजीत चौधरी, बालमुकंद बत्रा, दर्शन भारद्वाज के साथ बैठे हुए थे।सभासदों ने आगे लिखा कि हमें देखते ही उन्होंने कहा कि तुम यहां क्या करने आये हो। हमने कहा कि हम चेयरपर्सन महोदया  से मिलकर अपनी समस्या रखने आए थे। इतना सुनते ही चेयरपर्सन पति प्रवीण कुमार ने गाली गलौच करते हुए कहसे कहा कि यहां से भाग जाओ।जब हमने कहा कि हम निर्वाचित सभासद है हमारा पूरा हक है, नगर पंचायत में अपनी बात रखने का, जबकि आप बाहरी व्यक्ति है, एवं सरकारी सेवक हैं, आपका हक यहां बैठने का भी नहीं है।इतना सुनते ही चेयरपर्सन पति प्रवीण कुमार एवं उसके साथियों राजीव चौधरी निवासी ग्राम माखननगर, नीरज कामदार, सुजीत चौधरी, बालमुकंद बत्रा, दर्शन भारद्वाज ने कहा कि हम सत्ता में हैं, हम कुछ भी कर सकते हैं।इसके बाद इन्होंने हम सभी सभासदों के साथ जमकर अभद्रता और गाली-गलौच की। फिर सत्ता की धमक दिखाते हुए अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है। आइंदा नगर पंचायत में आने पर भी सबक सिखाने की धमकी दी है, जिससे नगर के सभासदों में अत्यधिक रोष व्याप्त है।सभासदों ने कहा कि ये लोग हमें सत्ता का रौब दिखाकर हम पर झूठा आरोप लगा सकते है। अथवा हमारे साथ कोई अप्रिय घटना भी कर सकते हैं।सभासद प्रदीप नागर, दिवाकर दत्ता, अमित, रोहित, अभिषेक, देव मंडल, सपना, कमला देवी व पिंकी शामिल हैं। सभी ने प्रवीन के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।इसके बाद सभासद थाने में सीओ मवाना सौरभ सिंह से मिले और घटना की जानकारी दी। सीओ मवाना ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। चेयरपर्सन सुधा खटीक का कहना है कि उनके पति पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts