व्याख्यान देते प्रो. योगेश कुमार 
 फ़्लिप्ड लर्निंग का प्रयोग करते हुए व्यक्तित्व विकास पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

मेरठ। रविवार को  मेरठ कॉलेज के स्किल डेवलपमेंट एवं वोकेशनल कोर्स के छात्र-छात्राओं हेतु फ्लिप लर्निंग पद्धति का प्रयोग करते हुए व्यक्तित्व एवं व्यक्तित्व विकास पर प्रोफेसर योगेश कुमार द्वारा विशेष व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।  जो छात्र-छात्राएं भौतिक रूप से व्याख्यान में उपस्थित नहीं थे उन्हें डिजिटल और ऑनलाइन मीडिया के माध्यम का प्रयोग करते हुए यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग से इस व्याख्यान से जोड़ा गया।

 अपने व्याख्यान में प्रोफेसर योगेश कुमार ने व्यक्तित्व को परिभाषित करते हुए आधुनिक युग में प्रचलित व्यक्तित्व के सिद्धांतों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा छात्र-छात्राओं को अपने व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन के लिए किन-किन पद्धतियों कार्य योजनाओं को अपनाना चाहिए, पर भी विस्तार से चर्चा की। व्यक्तित्व के प्रकारों पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति बहिर्मुखी है तो यह इसका नकारात्मक पहलू नहीं है। बल्कि वह शिक्षक, राजनीति, प्रशासन आदि में जाना चाहते हैं तो उन्हें इसका लाभ मिलेगा। वहीं दूसरी ओर अंतर्मुखी व्यक्तित्व वाले छात्रों को वैज्ञानिक, चिकित्सक  व्यवसायिक बनने में अतिरिक्त सहायता प्राप्त होती है। इसी प्रकार उभयमुखी व्यक्तित्व वाले छात्र-छात्राएं किसी भी क्षेत्र में जाने की क्षमता रखते हैं क्योंकि इनमें सभी गुणों का संतुलन पाया जाता है। व्याख्यान के अंत में उन्होंने बताया कि आत्म जागरूकता, लक्ष्य निर्धारण, सकारात्मक संबंध, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, गतिविधियों में भागीदारी और अच्छी आदतों का विकास करके हम अपने व्यक्तित्व को विकसित कर सकते हैं। इस व्याख्यान को युटुब पर भी प्रसारित किया गया जिस पर सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं जुड़े। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रोफ़ेसर मनोज कुमार सिवाच, डॉक्टर पंजाब मलिक, डॉ विपिन कुमार, डॉ संदीप हुड्डा, डॉ नेहा एवं डॉ. वंशिका आदिक विशेष योगदान रहा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts