सड़क हादसे में जिले के कप्तान के चालक की मौत , परिवार में मचा कोहराम
हापुड़ । रविवार को बाइक से डयूटी करने जाते समय जिले के कप्तान के चालक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। चालक की मौत की खबर जैसे ही पुलिस विभाग को लगी वहां हडकंप मच गया। चालक का पंचानामा भर की पीएम को भेज दिया है। वहीं परिजनों को जानकारी मिलने पर वहां केाहराम मच गया है।
हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह का चालक सलीमअहमद रविवार की सुबह बाइक से सवार होकर घर से ड्यूटी के लिए आ रहा था। जैसे ही वह पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में लाखन कट के पास पहुंचा। तभी अचानक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों के द्वारा चालक सलीम को मृत घोषित कर दिया गया। चालक सलीम अहमद के परिवार को घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया है। थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
No comments:
Post a Comment