एनएच 9 पर बाइक सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत
हापुड़ । हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शिवा होटल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर तो बाइक सवार जिगरी दोस्तों की सड़क हादसे में मौत होने से परिवार में मचा कोहराम। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए भेज दिया है।
हादसा गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली की चौकी ब्रजघाट क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 9 पर शिवा होटल के पास का है। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में किसी कार्य से दो बाइक सवार जिगरी दोस्त देशराज पुत्र भगवत 20 वर्षीय, 18 वर्षीय अमित वाल्मीकि पुत्र जयपाल बाल्मीकि निवासी रखैडा हसनपुर अमरोहा आए थे। तभी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। ब्रजघाट चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव के द्वारा दोनों घायल बाइक सवार युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी जैसे ही मृतकों के परिजनों को लगी तो वहां कोहराम मच गया।
No comments:
Post a Comment