दीक्षांत समारोह से पहले सीसीएसयू के कैंपस में भड़की एबीवीपी
कुलपति पर भ्रष्ट्राचार के आरोप लगाते हुए धरने पर छात्र
विवि परिसर में भारी पुलिस बल हुआ तैनात
मेरठ। विवि में गुरूवार को होने वाले दीक्षांत सामारोह से पूर्व बुधवार को एबीवीपी के सैकड़ों कार्यकत्ताओ ने चौ.चरण सिंह विवि कैंपस में कुलपति दफ्तर में प्रदर्शन करते हुए परीक्षा से परिणाम एवं निर्माण तक अनेक बिंदुओं पर सवाल उठाते हुए जवाब मांगते जोरदार प्रदर्शन किया। एबीवीपी ने आरोप लगाया कि विवि कैंपस में सब कुछ सही नहीं चल रहा। संगठन ने चुनिंदा शिक्षक एवं छात्रों को जानबूझकर परेशान करने का दावा किया। कार्यकत्ताओं ने कुलपित पर भ्रष्ट्राचार के आरोप लगाते हुए कहा कि विवि बेपटरी हो गया है। इस दैरान कुलपति और एबीवीपी पदाधिकारियों में जमकर नोकझोंक हुई। छात्रों के आंदोलन को देखते विवि परिसर मे भारी फोर्स को तैनात कर दिया गया है।
एबीवीपी ने सात दिन में कार्रवाई नहीं होने पर कैंपस में एक बार फिर हजारों छात्रों के साथ कूच करने की चेतावनी दी है। महानगर मंत्री अभिषेक गोयल द्वारा जारी ज्ञापन में 18 बिंदुओं पर एबीवीपी ने कुलपति से जवाब मांगा । इसमें कुछ बिंदु वित्त, नियुक्ति, निर्माण एवं कंपनियों को काम देने से जुड़े हैं। एबीवीपी के निशाने पर प्रो.जयमाला भी रहीं। उन्होंने प्रो.जयमाला को तत्काल आईबीएस समन्वयक पद से हटाने की मांग की। एबीवीपी ने आरेाप लगाया कि प्रो.जयमाला छात्रों को जानबूझकर टारगेट कर रही हैं। एबीवीपी ने कहा कि कैंपस में कुछ निर्माण कार्य ऐसे हो रहे हैं जिनका कोई औचित्य नहीं है। एबीवीपी ने पूर्व कुलपति द्वारा निजी कंपनी के पांच करोड़ रुपये के भुगतान को रोकने और कुछ समय पहले विवि द्वारा इसका कंपनी को फिर भुगतान करने का आरोप भी लगाया। हालांकि, कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने पदाधिकारियों से स्पष्ट कर दिया कि जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं उनमें कोई सत्यता नहीं है। विवि में जो भी निर्णय लिए गए वे नियमानुसार हैं। कुलपति ने संगठन से छात्रहित की मांगों को सकारात्मक विचार का भरोसा दिया। प्रदर्शन के दौरान अग्रेजी के गोल्ड मेडल को विवाद भी छाया रहा। अंतिम तिथि तक टॉपर छवि प्रदा को विवि के मेडल से बाहर कर दिया गया। वह भी छात्रों के साथ धरने पर बैठी। कार्यत्र्ताओं ने कुलपति को धरना स्थल पर बुलाने की मांग की । ऐसा न करने पर चेैनल को तोड़ने की चेतावनी तक दे डाली
No comments:
Post a Comment