भटठे पर मिला शिक्षक का शव 

 परिजनों ने जताई हत्या की आशंका 

मेरठ । मुंडाली थाना क्षेत्र के सिसौली में निर्माणाधीन ईंट भट्ठे के पास सड़क किनारे युवक का शव पड़ा मिला। उसकी पहचान प्राइमरी शिक्षक पवन (35) पुत्र राजवीर निवासी मवी परीक्षितगढ़ के रूप में हुई।परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।  मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया है। 

परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के मवी गांव निवासी पवन अमेठी के प्राइमरी स्कूल में शिक्षक थे। आजकल वह छुट्टी पर थे। शनिवार को वह अपनी ससुराल भावनपुर के भोपाल विहार गए थे। परिजनों के मुताबिक शनिवार शाम को वह बाइक से सामान लेने के लिए मार्केट गए थे। इसके बाद उनके मोबाइल पर बात नहीं हो पाई। परिजनों ने रात को तलाश की लेकिन पता नहीं लग पाया। रविवार को परिजनों ने मुंडाली थाने में गुमशुदगी की सूचना दी। दोपहर को मुरलीपुर में मेरठ-गढ़ मार्ग पर सड़क किनारे साइड में पवन का शव पड़ा मिला। उसकी बाइक पास में खड़ी हुई थी। हेलमेट बाइक पर टंगा था। स्लीपर उतरे हुए थे। मोबाइल और पर्स जेब में थे। मुंडाली थाना प्रभारी के मुताबिक नाक से निकला खून चेहरे पर लगा था लेकिन चोट के निशान नहीं थे। पुलिस के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि नाक से खून निकला हो और पवन की मौत हो गई हो। पवन को मिर्गी की बीमारी भी बताई जा रही है। पवन के दो बच्चे हैं। भाई नितिन कुमार ने बताया कि उन्हें हत्या की आशंका है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts